TRENDING TAGS :
World cup final 2023: खालिस्तानी आतंकी ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच ठप करने की धमकी दी
World cup final 2023: इस वीडियो क्लिप में पन्नून 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात दंगों को सामने लाते हुए मुस्लिम और ईसाई समुदायों को भी भड़काने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है।
World cup final 2023: खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक वीडियो जारी कर अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को बाधित करने की धमकी दी है।
इस वीडियो क्लिप में पन्नून 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात दंगों को सामने लाते हुए मुस्लिम और ईसाई समुदायों को भी भड़काने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है। इससे पहले, पन्नून ने सिखों को 19 नवम्बर को एयर इंडिया से उड़ान भरने के खिलाफ चेतावनी देते हुए चेतावनी दी थी कि उनकी जान को खतरा हो सकता है।
पहले भी दी हैं धमकियां
सिख अलगाववाद के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक पन्नून ने भारत सरकार और कनाडा में हिंदुओं को धमकी देने वाले कई वीडियो जारी किए हैं। उसके नवीनतम वीडियो ने केंद्रीय एजेंसियों और गुजरात पुलिस को क्रिकेट मैच के दौरान किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर कर दिया है। वर्ल्ड कप फाइनल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्ल्स सहित अन्य लोग शामिल होंगे।
इजरायल का उदाहरण दिया
पिछले महीने, पन्नून ने पीएम मोदी को भारत में हमास जैसी "प्रतिक्रिया" से बचने के लिए इज़राइल-फिलिस्तीन युद्ध से सबक लेने की चेतावनी दी थी। उसने कहा था कि पंजाब से लेकर फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे वाले लोग प्रतिक्रिया देंगे। और हिंसा से हिंसा पैदा होती है। अपने नवीनतम वीडियो में, पन्नुन ने चल रहे इज़राइल-हमास संघर्ष पर भारत की स्थिति पर भी अपने विचार साझा किए हैं। यह बात भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में "कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र" में इजरायली गतिविधियों की निंदा करने वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने के बाद आई है।
हाई अलर्ट
पन्नून की धमकी के बाद अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयर इंडिया की उड़ानों के खिलाफ पन्नून की चेतावनियों के बीच दिल्ली और अमृतसर हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। इस महीने की शुरुआत में खालिस्तानी नेता ने आगाह किया था कि एयर इंडिया की उड़ानों में लोगों की जान को खतरा हो सकता है। बता दें कि एयर इंडिया कनाडा के वैंकूवर और मिसिसॉगा से कई उड़ानें संचालित करती है।