×

IND vs SA: विराट कोहली का 49वें शतक और जडेजा के तूफान के आगे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने टेके घुटने, भारत ने 243 रनों से जीता वर्ल्ड कप का आठवां मैच

World Cup 2023 IND vs SA: भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत भी मुकम्मल की

Sachin Hari Legha
Published on: 5 Nov 2023 11:20 PM IST
IND vs SA
X

IND vs SA (photo. BCCI)

World Cup 2023 IND vs SA: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज, 5 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 37वां मैच खेला गया। यह मैच वर्ल्ड कप में अभी तक अपराजित रही, भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमों के बीच हुआ। मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत भी मुकम्मल की।

भारत की इस जीत का श्रेय पूरी तरह से टीम इंडिया के जादुई बल्लेबाज किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है। उनके अलावा भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी क्रम में रविंद्र जडेजा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें की टीम इंडिया ने यह मुकाबला पूरे 243 रनों से अपने नाम किया और इसी के साथ अंक तालिका में भी दक्षिण अफ्रीका को नेट रन रेट के मामले में पीछे छोड़कर अजय बढ़त को भी बरकरार रखा। इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की भी खूब तारीफें हो रही है।

रोहित शर्मा की बूस्टर शुरुआत


आपको बताते चलें कि इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए यह भी कहा कि यह पिच बैटिंग के लिए काफी अहम है, पहले बैटिंग करते हुए कप्तान ने इस बात को पूरी तरीके से सिद्ध भी किया। रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक जबरदस्त बूस्टर शुरुआत दी। असल में भारतीय टीम ने 5 ओवर तक 60 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया था।

जिसमें पूरा योगदान रोहित शर्मा का ही था, उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 06 शानदार चौके और 02 क्लासिकल छक्के भी शामिल थे। उनके साथ बतौर ओपनर फ्रिज पर उतरे शुभमन गिल ने भी 24 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की लाजवाब पारी खेली। जिसमें उन्होंने 04 चौके और 01 आतिशी छक्का भी जड़ा। इन दोनों की बल्लेबाजी से भारतीय टीम की पारी मोमेंटम में आ गई और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका मिल गया।

विराट कोहली का 49वां शतक


सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई शानदार शुरुआत के बाद मौका था विराट कोहली के पास इतिहास रचने का और उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर इस मौके को नहीं खोया, साथ ही शानदार शतक भी लगा दिया। असल में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले तो भारतीय टीम की पारी को संभालने के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर एक शानदार शतकीय साझेदारी की, अय्यर ने भी उस साझेदारी में अपना पूरा सहयोग दिया।

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भी अर्धशतक लगाते हुए 77 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। इस दौरान उन्होंने 87 गेंद का सामना किया, जिनमें 07 चौके और 02 छक्के भी शामिल थे। अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली ने क्रीज पर अंगद की तरह से पैर जमा लिया और अपना विकेट नहीं खाया। वह संयम से ईडन गार्डन की पिच से लड़ाई लड़ते रहे और टीम के स्कोर को आखिर तक लेकर गए। उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक शानदार शतक लगाकर फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है।

मुकाबले में विराट कोहली ने 121 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 क्लासिकल चौक भी जड़े थे। इसी शतक के साथ विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में अपना 49वां शतक भी पूरा किया। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले केवल क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ही थे। अब विराट कोहली इस रिकॉर्ड में भी उनके बराबर आ चुके हैं और आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही वह इस रिकार्ड को तोड़ भी देंगे। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब दिया गया।

भारतीय गेंदबाजों की दिलेरी


गौरतलाप है कि टीम इंडिया ने अपने 50 ओवर के खेल में पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाएं। शुरू में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह टारगेट काफी सामान्य सा प्रतीत हुआ। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने अपने रिदम को नहीं छोड़ा और आते ही दनादन विकेट लेना शुरू कर दिए। पहले मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ी, दोनों तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के टॉप ऑर्डर का पूर्ण रूप से सर्वनाश कर के रख दिया।

तेज गेंदबाजों के बाद रवींद्र जडेजा नामक तूफान ने रही सही कसर भी पूरी कर दी। उन्होंने इस दौरान मिडिल ऑर्डर को घुटनों पर लाकर खड़ा कर दिया और इस मैच में अपना एक ओर 05 विकेट हॉल पूरा किया। रविंद्र जडेजा ने फेंके 09 ओवर में एक मैडिन के साथ पांच विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा मुकाबले में मोहम्मद शमी को 02 विकेट, मोहम्मद सिराज को 01 विकेट, तो वहीं कुलदीप यादव को भी दो सफलताएं मिली। इस जीत ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा आत्मविश्वास भी दिया है और सेमीफाइनल तथा फाइनल के लिए टीम को अच्छा मोमेंटम भी मिल चुका है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story