World Cup 2023: न्यूजीलैंड के लिए आज का मैच अंतिम अवसर, सेमीफाइनल की आस के लिए जीत हुई जरूरत

World Cup 2023 New Zealand Team: आज गुरुवार 9 नवंबर 2023 का दिन न्यूजीलैंड की टीम के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है

Sachin Hari Legha
Published on: 9 Nov 2023 6:17 AM GMT
New Zealand Team
X

New Zealand Team (photo. Social Media)

World Cup 2023 New Zealand Team: आज गुरुवार 9 नवंबर 2023 का दिन न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Team) के लिए अपने सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है, क्योंकि आज न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लीग मैचों का आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है। वैसे तो टूर्नामेंट का यह 41वां मैच है, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए यह किसी भी प्रकार के अंतिम अवसर से कम नहीं है। क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतना पूर्ण रूप से अनिवार्य है।

ऐसे में इस मैच में केन विलियमसन के कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम के तमाम खिलाड़ी जान लगा देंगे। न्यूजीलैंड का पिछला मैच बारिश के कारण पाकिस्तान के हाथ लग गया था, ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी 8 मैच में 8 अंकों के साथ लगभग न्यूजीलैंड के बराबरी पर आ गई। अब दोनों टीम यदि यहां से जीतती है, तो नेट रन रेट ही इनको सेमीफाइनल तक लेकर जा सकती है। हालांकि यदि न्यूजीलैंड आज का मुकाबला हार जाती है, तो पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मैच इंग्लैंड से केवल जितना ही होगा।

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक थी। शुरू के कुछ समय तक न्यूजीलैंड अंक तालिका में पहले स्थान पर भी टिकी हुई थी। क्योंकि इस टीम ने अपने शुरुआती मैच में इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को भी हराया था। वहीं टूर्नामेंट के शुरू के चार मुकाबले जीत कर न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में मजबूती से पहले नंबर पर खड़ी थी।

मगर इसके बाद धर्मशाला में न्यूजीलैंड को भारत के हाथों एक करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को ही फीका कर दिया। शुरू के चार मैच जीत चुकी टीम भारत से हारने के बाद अपने अगले तीन मैच भी हार गई। जिसके चलते 08 मैचों में न्यूजीलैंड के पास केवल आठ ही अंक बचे हुए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड को चिन्नास्वामी में श्रीलंका की टीम को हराना बेहद जरूरी हो जाता है।

सेमी फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि जब न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की शुरुआत में पहले स्थान पर टिकी थी, उसी समय ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे निचले स्थान पर थी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया शुरू के दोनों मैच हार चुकी थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने खतरनाक वापसी की और लगातार 6 मैच जीत कर सेमीफाइनल में धाकड़ एंट्री ले ली। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच अंक तालिका की दो नंबर की टीम साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story