×

ICC WWC 2022: WI के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में झूलन गोस्वामी ने रचा कीर्तिमान, विश्वकप की नंबर 1 गेंदबाज बनी

झूलन गोस्वामी ने महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज गेंदबाज लिन फुलस्टन 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ ये कीर्तिमान रचा।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 12 March 2022 2:49 PM IST
ICC WWC
X
झूलन गोस्वामी 

ICC WWC 2022: आईसीसी वूमेन्स विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कीर्तिमान हासिल किया है। झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन गोस्वामी ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप के लीग मैच में अनीसा मोहम्मद को आउट करके महिला विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजी बन गई। उन्होंने विश्व कप में अबतक 40 विकेट ले चुकी हैं।

झूलन गोस्वामी ने महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज गेंदबाज लिन फुलस्टन 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ ये कीर्तिमान रचा। लीन फुलस्टन ने 20 मैचों में 39 विकेट लिए थे, जबकि झूलन गोस्वामी ने 31वेंल विश्व कप मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वहीं महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वालों गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की केरॉल हॉजिस हैं। जिन्होंने वर्ल्ड कप में 37 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड की ही क्लेर टेलर 36 विकेट के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपेट्रिक 33 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं।

झूलन गोस्वामी के नाम 200 से अधिक विकेट

39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफलतम गेंदबाज हैं। झूलन ने 198 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 249 विकेट लिए हैं। वहीं इस विश्व कप में झूलन गोस्वामी शानदार गेंदबाजी कर रही हैं। इस विश्व कप के तीन मैचों में उन्होंने चार विकेट झटके हैं।

झूलन गोस्वामी (फोटो:सोशल मीडिया)

बता दें कि झुलन गोस्वामी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही है। जानकारी के मुताबिक इस टूर्नामेंट के बाद उनके संन्यास लेने की संभावना है। झुलन गोस्वामी ने साल 2002 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद तब से अभीतक वह भारतीय गेंदबाजी की मुखिया रहीं हैं।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story