TRENDING TAGS :
Paris Olympic 2024: अगर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर साधा निराशा, तो नीरज का फैन पूरे वर्ल्ड में फ्री में बांटेगा वीजा
Paris Olympic 2024: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद, नीरज अगर जीतते हैं गोल्ड तो पूरे विश्व में बंटेगा फ्री वीजा
Paris Olympic 2024: इन दिनों पूरे खेल जगत की नजरें फ्रांस की राजधानी पेरिस पर टिकी हुई हैं। जहां खेल का सबसे बड़ा महाकुंभ ओलंपिक के खेलों का सफर जारी है। पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का भी दम देखने को मिल रहा है, जहां भारत को अब तक 3 कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हाथ लगी है। भारत से अब आने वाले कुछ दिनों में और भी पदक जीतने की आस है, जहां भारत के सबसे बड़े दावेदार खिलाड़ी गोल्डन बॉय नीजर चोपड़ा के मैच का खास इंतजार है।
नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर मिलेगा देशवासियों को बड़ा गिफ्ट
टोक्टो ओलंपिक में गोल्डन निशाना लगाने वाले नीरज चोपड़ा इस बार जेवलीन इवेंट में अपना मैच 8 अगस्त को खेलेंगे। नीरज चोपड़ा से एक बार फिर से गोल्ड या किसी ना किसी एक पदक की पूरी आस है। इसी बीच नीजर चोपड़ा के गोल्ड पर निराशा साधने पर देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलेगा। नीरज चोपड़ा के एक फैन ने एक ऐसा ऐलान किया है जिससे आप हैरान रह जाएंगे। ये ऐलान उनके एक फैन ने किया है और वो गिफ्ट नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर ही मिलेगा।
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो फ्री में मिलेगा वीजा
जी हां... भारत के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर हो चुके नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को चैलेंज देते हुए नजर आने वाले हैं। इस दिन पूरे इंडिया को गोल्ड मेडल की उम्मीद है। अगर इस बार भी नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल पर निशाना साधने में सफल होते हैं, तो पूरे देशवासियों को पूरे वर्ल्ड का वीजा फ्री में मिलेगा। हां अपने सही सुना नीरज चोपड़ा के एक फैन ने ये ऐलान किया है, जहां उस फैन ने बताया कि है कि अगर नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीत लेते हैं, तो वो पूरे फ्री में वीजा उपलब्ध कराएंगे।
‘एक दिन के लिए पूरे विश्व में मुफ्ट में बांटा जाएगा वीजा’
भारतीय मूल की एक वीजा स्टार्टअप कंपनी एटलस के सीईओ ने बड़ा ऐलान किया है। जहां इस कंपनी के सीईओ मोहक नाहटा ने ये बड़ी घोषणा की है। मोहक नाहटा ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइनल पर एक पोस्ट करते हुए ये घोषणा कर लिखा कि, “अगर नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतते हैं तो मैं व्यक्तिगत रूप से सभी को मुफ्त वीजा भेजूंगा।“
उन्होंने इस पोस्ट में आगे ये भी साफ किया कि, “भारत या फ्रांस नहीं बल्कि ये सभी देशों के लिए है। आवेदक को इसके लिए किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा। ये महज एक दिन के लिए होगा, जब वह मुफ्त वीजा प्रदान करेंगे। इसके लिए किसी को कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। इसका पूरा खर्च हम उठाएंगे। लोग खुद चुन सकेंगे कि वह कौन से देश की यात्रा करना चाहेंगे।“