×

मेरे जेहन में चयन का मसला घूम रहा था : पंत

मैच के बाद उसने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है । मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था ।’’

Roshni Khan
Published on: 23 April 2019 10:48 AM IST
मेरे जेहन में चयन का मसला घूम रहा था : पंत
X

जयपुर: विश्व कप टीम के लिये नहीं चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि चयन का मसला उनके जेहन में घूम रहा था ।

पंत ने 36 गेंद में 78 रन बनाकर दिल्ली को राजस्थान रायल्स पर छह विकेट से जीत दिलाई ।

ये भी देखें:पूर्वोत्तर में अब तक जब्त हुए आठ करोड़ रुपये

मैच के बाद उसने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे बहुत अच्छा लग रहा है । टीम की जीत में योगदान देना अच्छा लगता है । मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन चयन का ख्याल मेरे दिमाग में लगातार था ।’’

उसने कहा ,‘‘मैने अपने खेल पर फोकस किया और इसका फायदा मिला । विकेट अच्छा था और मैने इसका फायदा उठाया । हमारी टीम में सभी को अपनी भूमिका पता है और सहयोगी स्टाफ बताता भी रहता है ।’’

ये भी देखें:आजम के बेटे अब्दुल्ला का BJP पर वार, काम नहीं कर रहीं EVM

भारत की विश्व कप टीम में दिनेश कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई है ।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वह पिच से खुश हैं ।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story