×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NZ vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करने की होड़! रऊफ ने खाए सबसे ज्यादा छक्के, तो शाहीन ने लुटाए सबसे ज्यादा रन

World Cup 2023 NZ vs PAK: मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 401 रन बनाएं, कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की जमकर कुटाई की

Sachin Hari Legha
Published on: 4 Nov 2023 4:32 PM IST
NZ vs PAK
X

NZ vs PAK (photo. Social Media)

World Cup 2023 NZ vs PAK: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के प्रसिद्ध चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) की टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 35वें मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोमेंटम प्राप्त कर लिया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के खेल के बाद 401 रन बनाएं। इस दौरान बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की जमकर कुटाई की।

आपको बताते चलें कि बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। शुरू में तमाम क्रिकेट एनालिस्ट इस फैसले को काफी ज्यादा गलत बता रहे थे और असल में हुआ भी वही जिस चीज का डर था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम इतनी ज्यादा खतरनाक है, जिसने बेंगलुरु की बैटिंग पिच पर 400 का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां से पाकिस्तान की जीत काफी हद तक मुश्किल नजर आ रही है।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड

पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से वर्ल्ड कप 2023 के सबसे सफल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस मैच में पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हो रहे थे। इसके साथ-साथ उन्होंने 10 ओवर में 90 रन खाकर टूर्नामेंट में किसी एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन को लुटाने वाले गेंदबाज का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनसे पहले अब तक टूर्नामेंट में कोई भी गेंदबाज 10 ओवर के स्पैल में 90 रन नहीं दे पाया था। उन्हें इस दौरान एक भी सफलता तक नहीं मिली।

वहीं दूसरी ओर हारिस रऊफ (Haris Rauf) की बात करें तो उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर की स्पेल में कुल 85 रन लुटाए थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जिंबॉब्वे के गेंदबाज तिनेश पन्यागारा के नाम था। जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में 15 छक्के खाए थे। वहीं हारिस रऊफ ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अब तक 16 छक्के खा लिए हैं। अभी भी पाकिस्तान का इंग्लैंड के साथ एक मैच बाकी है।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story