TRENDING TAGS :
IND vs AFG: BCCI जल्द कर सकती है टी20 टीम का ऐलान, अफ़गानिस्तान और वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए नाम फाइनल!
IND vs AFG: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम का भारत दौरा 11 से 17 जनवरी तक चलने वाला है। यह सीरीज टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के नजरिए से देखा जाए तो, भारत के लिए बहुत खास है।
IND vs AFG: भारत साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अफ़गानिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगा। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम का भारत दौरा 11 से 17 जनवरी तक चलने वाला है। यह सीरीज टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के नजरिए से देखा जाए तो, भारत के लिए बहुत खास है। T20 World Cup से पहले भारत यह इकलौता अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच सीरीज खेलने वाला है।
कौन करेगा टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी?
भारत टी 20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए तैयार है। लेकिन मैच के सबसे छोटे फार्मेट में कप्तानी पर अभी भी प्रश्न चिह्न लगा हुआ है। आखिर अफ़गानिस्तान के खिलाड़ी भारत के नेतृत्व की जिम्मेदारी किसे मिलेगी? रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 के अलावा एक भी बार टी 20 मैच खेलते नहीं देखा गया है। वर्ष 2022 से भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में कप्तानी हार्दिक पांड्या करते आ रहे है। लेकिन ओडीआई वर्ल्ड कप के दौरान लगे चोट के कारण वह अब तक उभर नहीं पाए है। जिससे अफ़ग़ानिस्तान दौरे पर उनका लौटना मुश्किल है।
रोहित शर्मा खेल सकते है वर्ल्ड कप!
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार के इंजर्ड होने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी टी 20 फॉर्मेट में कौन करेगा ? यह प्रश्न चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा एक और वर्ल्ड कप खेल सकते है। जी हां रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट में भारतीय का टीम का नेतृत्व करते देखा जा सकता हैं। इसके पहले अफ़गानिस्तान टीम के खिलाफ भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम स्क्वाड तैयार की जायेगी। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद सूर्यकुमार यादव ने सबसे छोटे फॉर्मेट में कप्तानी का जिम्मा उठाया था। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका में भी टीम को टक्कर देकर सीरीज को टाई पर समाप्त किया था। जिसके बाद वनडे सीरीज के दौरान सूर्या इंजर्ड हो गए। उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन अब बात वर्ल्ड कप की है। ऐसे में टीम की कप्तानी में कोई नया एक्सपेरिमेंट किए जाने की उम्मीद कम है। रोहित शर्मा की वापसी होना तय माना जा रहा हैं।
अफगानिस्तान टीम का भारत दौरा
अफगानिस्तान टीम का भारत दौरा 11 जनवरी से शुरू होनी है। भारत में अफगानिस्तान टीम 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगा। जिसमे पहला टी 20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस क्रम में दूसरा टेस्ट मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा। जिसके बाद तीसरा व निर्णायक मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। गौरतलब है कि जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा। भारत के लिए इस मैच की महत्वता और बढ़ जाती है।