TRENDING TAGS :
IND vs AFG: रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में भी जीता टॉस, संजु सहित इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी
IND vs AFG Team India Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है
IND vs AFG Team India Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस मैच की शुरुआत से पहले हुए टॉस में एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाजी मारी और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम में इस बार कप्तान ने तीन बड़े बदलाव भी किए हैं। हालांकि भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज को जीत चुकी है और तीसरा मैच जीत कर T20 वर्ल्ड कप के लिए एक अच्छी शुरुआत लेना चाहेगी।
रोहित शर्मा ने जीता टॉस
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज में तीसरी बार भी टॉस जीता है। पहले दोनों मुकाबलों में कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। लेकिन, इस बार उन्होंने बल्लेबाजी को ही चुना है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी हद तक मददगार रहती है और इस बार भी कप्तान को यही लगता है। टॉस जीतकर उन्होंने टीम की प्लेइंग इलेवन में आखिरी मैच के मुकाबले तीन बदलाव की भी घोषणा की है।
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की, इसलिए हम आज बल्लेबाजी करेंगे। विकेट से कोई लेना-देना नहीं है, बस कुछ संयोजन आजमाना चाहता हूं और कुछ मौके देना चाहता हूं। हमने कुछ बक्सों पर निशान लगाया है, यह नए चेहरों को आज़माने का एक और अवसर है। हमने तीन बदलाव किए हैं - संजू, आवेश और कुलदीप अंदर हैं। अक्षर, जितेश और अर्शदीप बाहर हैं।” वहीं अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान भी गेंदबाजी करना चाहते थे, उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हमने श्रृंखला से कुछ सकारात्मक बातें सीखी हैं, हम आज कुछ और करने का प्रयास करेंगे। हमें तीन बदलाव भी मिले हैं।”
भारत की प्लेइंग इलेवन:- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अवेश खान।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी और फरीद अहमद मलिक।