TRENDING TAGS :
IND vs AFG T20: कोहली के पास T20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल क्वालीफाई करने का आखिरी मौका, ऐसी हो सकती है प्लेंइग-11
IND vs AFG T20: 3 नवंबर को अबू धाबी में भारत-अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। आइए जानते है इस मैच की प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन के बारे में...
IND vs AFG T20: विराट कोहली की द मेन इन ब्लू टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल क्वालीफाई (world cup 2021 semi final) करने के लिए केवल एक ही मौका है। टीम इंडिया को बुधवार (3 नवंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG T20) जीत हासिल करना बेहद ही जरूरी है। यदि टीम इंडिया यह मैच नहीं जीतती है तो वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।
प्रीव्यू (Preview)
भारत अपने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। वहीं भारत अपना दूसरा मैच रविवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में भी भारत न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार गया। दोनों मैच हारने के बाद भारत 3 नवंबर को अफगानिस्तान (India vs Afghanistan T20) के खिलाफ मैदान में उतरेगा।
अगर बात करें अफगानिस्तान की ने सोमवार (1 नवंबर) को अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ खेला। इस मैच में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रन से मात दी। इस मैच को जीतने के बाद अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2021 के टेबल प्वाइंट (icc t20 world cup table 2021) स्थान पर अपना पैर जमाए हुए हैं।
कल (3 नवंबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Kal Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)
- मैच (Match): भारत बनाम अफगानिस्तान, मैच 33, सुपर 12 ग्रुप-बी (India vs Afghanistan, Match 33, Super 12 Group-B)
- स्थान (Venue): शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi)
- दिनांक और समय (Date & Time): 03 नवबंर 2021, शाम 7:30 बजे IST।
- लाइव प्रसारण (Ind vs AFG Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)।
अबू धाबी की पिच रिपोर्ट (Abu Dhabi Cricket Pitch Report In Hindi)
अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अब तक खेले गए मैचों के अनुसार, इस स्टेडियम की पिच स्पिनरों के फायदेमंद है। वहीं पिच तेज गेंदबाजों के हक में होती है। यहां तेज गेंदबाज विकेट लेने में काफी सफल होते है। हालांकि इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर पाना मुश्किल होता है। T20I में इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 139 है जबकि दूसरी पारी का औसत 127 है।
अगर बात करें बल्लेबाजों की, तो इस पिच पर बल्लेबाजों को शॉट लगाने में थोड़ी दिक्कत होती है। जानकारी के मुताबिक, इस पिच पर बल्लेबाजों को गेंद की रफ्तार का पता कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है, जिसके कारण वे शॉट लगाने में चूक जाते है। इस पिच पर गेंद की रफ्तार और उछाल देखने को मिलता है, इसलिए यह पिच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छा है।
क्रिकेट के जानकारों के मुताबिक, टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को इस पिच पर ज्यादा विकेट लेने में आसानी होती है। वही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने में काफी मदद मिली है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11 (IND Probable Playing-11)
- केएल राहुल (KL Rahul)
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
- विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
- ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव (Ishaan Kishan/Suryakumar Yadav)
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
- रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
- मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 (AFG Probable Playing-11)
- मोहम्मद नबी (कप्तान) (Mohammad Nabi)
- हजरतुल्लाह (Hazratullah Zazai)
- मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर) (Mohammad Shahzad)
- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)
- नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran)
- गुलाबदीन नायब (Gulbadin Naib)
- राशिद खान (Rashid Khan)
- करीम जनत (Karim Janat)
- फरीद अहमद (Farid Ahmed)
- नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq)
- मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman)