×

IND vs AFG T20: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी 'करो या मरो' का मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग- 11

IND vs AFG T20: वर्ल्ड टी20 कप के 33वें मैच में भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं। आइए जानते है दोनों टीम के हेड टू हेड और प्लेइंग इलेवन के बारे में...

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 3 Nov 2021 7:35 AM IST
IND vs AFG T20: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी करो या मरो का मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग- 11
X

IND vs AFG T20: इंडिया और अफगानिस्‍तान (IND vs AFG T20) के बीच आज (3 नवंबर) आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) 33वां मैच होगा। भारत के पास वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल क्वालीफाई करने का ये आखिरी मौका है। आइए जानते है दोनों टीम के हेड टू हेड (india vs afghanistan head to head t20) और प्लेइंग इलेवन (IND vs AFG Playing 11) के बारे में...

अफगानिस्तान पूर्व ने अपने पहले गेम में स्कॉटलैंड (AGF vs SCO T20) को मात देकर अपने अभियान की शानदार जीत के साथ शुरुआत की। हालांकि, टीम को दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ (AFG vs PAK T20) हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अगले मैच में टीम अफगान नामीबिया के खिलाफ (AFG vs NAM T20) मजबूत होकर उभरी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वे भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।

दूसरी ओर, भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आज 'करो या मरो' का मुकाबला खेलेगी। वैसे तो भारत का शुरुआती प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK T20) अपना पहला मैच गंवा दिया। अगले गेम में भारतीय टीम में काफी बदलाव नहीं देखा गया और उन्हें न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। अब देखना होगा की आज का टी20 वर्ल्ड कप मैच (aaj ka t20 world cup live) कौन जीतता है।

भारत बनाम अफगानिस्तान (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

आज के टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच का पूरा विवरण (Aaj Ka T20 World Cup Match Detail)

मैच (Match): भारत बनाम अफगानिस्तान, मैच 33, सुपर 12 ग्रुप-बी (India vs Afghanistan, Match 33, Super 12 Group-B)

स्थान (Venue): शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi)

दिनांक और समय (Date & Time): 03 नवबंर 2021, शाम 7:30 बजे IST और स्थानीय समय शाम 6:00 बजे।

लाइव प्रसारण (Ind vs AFG T20 Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)।

भारत बनाम अफगानिस्तान का हेड का हेड (IND vs AFG T20 Head to Head)

  • कुल मैच- 2
  • भारत जीता - 2
  • अफगानिस्ता जीता - 0
  • पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल मैच जीते (Matches won First Batting)- 1
  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल मैच जीते (Matches won Second Batting)- 1

आज भारत बनाम अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs AFG T20 Probable Playing-11 Today Match)

इंडिया टीम (India Team)

  1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
  2. केएल राहुल (KL Rahul)
  3. विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
  4. ईशान किशन/सूर्यकुमार यादव (Ishaan Kishan/Suryakumar Yadav)
  5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (Rishabh Pant)
  6. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  7. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  8. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  9. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
  10. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  11. मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर कुमार (Mohammad Shami/Bhuvneshwar Kumar)

अफगानिस्तान (Afghanistan)

  1. मोहम्मद नबी (कप्तान) (Mohammad Nabi)
  2. हजरतुल्लाह (Hazratullah Zazai)
  3. मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर) (Mohammad Shahzad)
  4. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz)
  5. हश्मतुल्लाह शहीदी/ उस्मान गनी (Hashmatullah Shahidi/Usman Ghani)
  6. नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran)
  7. गुलाबदीन नायब (Gulbadin Naib)
  8. राशिद खान (Rashid Khan)
  9. करीम जनत (Karim Janat)
  10. नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq)
  11. मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman)



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story