TRENDING TAGS :
Team India: भारत ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास! 6 विकेट से दूसरा मैच भी किया अपने नाम
IND vs AFG Team India: भारत और अफगानिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने दूसरे मैच की जीत के साथ ही कब्जा कर लिया है
IND vs AFG Team India: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच चल रही तीन मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे मैच की जीत के साथ ही कब्जा कर लिया है। भारत अब तक इस सीरीज में 2-0 से बढ़त पर है। टीम इंडिया ने यह दूसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली भी 14 महीनों के बाद इंटरनेशनल T20 फॉर्मेट में वापसी कर रहे थे। खिलाड़ियों ने जीत के साथ उनका वेलकम बैक किया है।
भारत में 06 विकेट से जीता मैच
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत में ही उन्होंने बताया था कि तिलक वर्मा और शुभमन गिल की जगह पर विराट कोहली तथा यशस्वी जायसवाल टीम में वापसी कर रहे हैं। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय बॉलर ने काफी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की पहली पारी 172 के स्कोर पर ऑल आउट हुई।
इस दौरान भारत की ओर से सर्वाधिक अर्शदीप सिंह ने ही 03 विकेट लिए, उनका आखिरी ओवर बेहद कमाल का रहा। जिसमें अफगानिस्तान की टीम के कुल 04 विकेट गिरे। अर्शदीप सिंह के अलावा इस पारी में रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को भी 02-02 सफलताएं मिली। मगर शिवम दुबे 03 ओवर में 36 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला।
गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सबसे बेकार शुरुआत हुई। रोहित शर्मा एक बार फिर से जीरो के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की, मगर विराट कोहली 29 के स्कोर पर आउट हो गए। फिर जायसवाल और शिवम दुबे के बीच में कुल 92 रनों की साझेदारी हुई और वहीं से ही भारत की जीत क्लियर हो गई। मैच में सब जायसवाल ने 68 रन बनाए, तो वहीं शिवम दुबे ने एक बार फिर से नाबाद रहते हुए 63 रनों की पारी खेली।