TRENDING TAGS :
Team India: अफगानिस्तान के खिलाफ ये 2 खिलाड़ी रचेंगे इतिहास, टी20 फॉर्मेट में बड़े रिकॉर्ड भी हैं दर्ज
IND vs AFG Team India: सभी को पता है, इस बार टीम इंडिया में लगभग 14 महीनों के बाद रोहित शर्मा बतौर कप्तान तथा विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं
IND vs AFG Team India: भारतीय टीम की अफगानिस्तान की टीम (IND vs AFG) के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज का आगाज कल यानी 11 जनवरी 2024 से होने जा रहा है। जैसा की सभी को पता है, इस बार टीम इंडिया (Team India) में लगभग 14 महीनों के बाद रोहित शर्मा बतौर कप्तान तथा विराट कोहली भी वापसी कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से ही तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को इस सीरीज में बेहद उम्मीदें हैं। क्योंकि यह सीरीज कहीं ना कहीं T20 वर्ल्ड कप 2024 से भी जुड़ी हुई है।
यह दोनों खिलाड़ी मचाएंगे बवाल!
आपको बताते चलें कि लगभग 14 महीने पहले जब भारतीय टीम 2022 के T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार चुकी थी। इसके बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) तथा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक भी T20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन, अब एक बार फिर से इन खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। आंकड़ों के मामले में इन दोनों दिग्गजों के आगे कोई भी नहीं टिकता है।
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए खेले 115 इंटरनेशनल T20 मुकाबले में कल 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक तथा 37 अर्धशतक भी दिखे हैं। T20 में इनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का भी रहा है, एवरेज की बात करें तो वह भी 50 के पार है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक कुल 356 चौक तथा 117 छक्के भी जड़े हैं। यही आंकड़े इन्हें महान खिलाड़ी का दर्जा देते हैं।
वहीं दूसरी और रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 148 इंटरनेशनल T20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 3853 रन बनाए हैं, इस सीरीज में उनके पास 4000 रन बनाने का मौका भी रहेगा। इसके अलावा इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 04 शतक और 29 अर्धशतक भी हैं। इस सीरीज में वह 05वां शतक लगाकर भारत की ओर से पहले बल्लेबाज भी बन सकते हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 5 शतक लगाया है। वहीं रोहित शर्मा के नाम आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट में 348 चौक तथा 182 छक्के भी हैं।