TRENDING TAGS :
IND vs AFG: भारत ने 6 विकेट से जीता पहला T20 मैच, रोहित शर्मा की कप्तानी में साल की एक ओर अच्छी शुरुआत
Rohit Sharma Team India IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली है
Rohit Sharma Team India IND vs AFG: पंजाब के मोहाली में खेले गए भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत प्राप्त कर ली है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2022 में T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हारने के बाद भारत ने इस मैच में जीत हासिल की है। हालांकि, यह 2024 की दूसरी खुशी है, क्योंकि कैपटाउन में पहली बार भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच में इसी साल की शुरुआत में हराया था।
भारत ने 6 विकेट से जीता मैच
मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम इंडिया के शानदार गेंदबाजों ने अफगानिस्तान की टीम को 158 रनों पर ही रोक दिया। 20 ओवर के खेल में यह टीम बड़ी मुश्किल से 150 रनों के स्कोर को पार कर सकी थी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा मोहम्मद नबी ने रन बनाए, जिन्होंने 42 रनों की पारी खेली।
वहीं भारतीय टीम की ओर से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 02-02 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। हालांकि इस पिच मुकेश कुमार ने 04 ओवर में 33 रन भी दिए। जबकि अर्शदीप सिंह ने 04 ओवर में 28 रन देकर सबसे महंगे स्पेल का अंत किया। वहीं ऑल राउंडर शिवम दुबे ने दो ओवर की स्पेल में 01 विकेट चटकाया।
गौरतलब है कि 159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही घटिया रही, क्योंकि आपसी तालमेल बिगड़ने की वजह से रोहित शर्मा 02 बॉल खेल कर 00 रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच में नाराजगी भी देखी गई। लेकिन, फिर पारी को संभालते हुए गिल ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की, इसके बाद वह भी 23 रन पर आउट हो गए।
लेकिन, तिलक वर्मा ने अच्छा संघर्ष किया और 26 रन बनाए। विकेटकीपर जितेश शर्मा ने भी 20 बॉल में 31 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह ने आखिर में आकर 9 बॉल में 16 रन का शानदार कैमयो किया। इन सब के बीच ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार 60 रनों की नाबाद पारी के साथ टीम इंडिया को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी, उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। भारत अब इस सीरीज में 1-2 से बढ़त पर है।