×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज में टीम इंडिया के पास है इतिहास रचने का मौका, अगर कर लेगी ये काम तो पाकिस्तान को छोड़ देगी पीछे

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम यहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कईं सीनियर खिलाड़ियों ने आराम का फैसला किया है।

Kalpesh Kalal
Published on: 23 Nov 2023 10:56 AM IST
Team India
X

Team India(Source_Social Media)

IND vs AUS: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया अपने आगे के मिशन में जुटने जा रही है। जहां गुरुवार से फाइनल में हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 5 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टी20 सीरीज के साथ ही टीम इंडिया यहां वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिली हार का हिसाब चुकता करने के इरादें से मैदान में उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम के लिए कईं बड़े खिलाड़ी सीरीज में शामिल नहीं हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की फौज है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के घरेलू जमीं पर सीरीज जीतने कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी। सूर्यकुमार एंड कंपनी इस सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है, जो यहां कम से कम 3 मैच जीतकर टी20 क्रिकेट में इतिहास रच सकती है।

भारत बन सकती है सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम

भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में एक बड़े मील के पत्थर को हासिल करने के बहुत ही करीब है। जहां वो टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन सकती है। भारत ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 133 मैच जीते हैं। अगर वो इस सीरीज में 3 मैच जीत लेती है, तो इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड को पीछे कर देगी। पाकिस्तान के नाम अभी सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो अब तक 135 टी20 इंटरनेशनल मैच जीती है।

पाकिस्तान ने जीते हैं सबसे ज्यादा 135 मैच, 133 जीत से भारत दूसरे नंबर पर

साल 2005 से शुरू हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जो 135 मैचों में कामयाबी हासिल कर चुकी है। दूसरे नंबर पर भारतीय टीम 133 जीत के साथ मौजूद है। हाल-फिलहाल तो इन दोनों टीमों को कोई टक्कर नहीं दे रहा है, क्योंकि तीसरी सबसे कामयाब टीम न्यूजीलैंड हैं, जो 102 मैच जीती है। ऐसे में वो काफी पीछे नजर आ रही है। भारत ने यहां 3 मैच जीतते ही 136 जीत के साथ सबसे आगे निकल जाएगी। तो इस मामले में सीधी टक्कर पाकिस्तान से ही रह जाएगी।

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें

टीमजीत
पाकिस्तान135
भारत133
न्यूजीलैंड102
दक्षिण अफ्रीका95
ऑस्ट्रेलिया94


\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story