×

IND vs AUS 1st T-20 Match: पहले मैच में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, मैच के बाद दोनों कप्तानों का कैसा रहा रिएक्शन, जानें

IND vs AUS 1st T-20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए कंगारू टीम को 2 विकेट से हराया।

Kalpesh Kalal
Published on: 24 Nov 2023 3:27 AM GMT (Updated on: 24 Nov 2023 2:38 PM GMT)
IND vs AUS
X

IND vs AUS (Source_Social Media)

IND vs AUS 1st T-20 Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के 4 दिन बाद ही एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान में हैं। भारत में दोनों ही टीमों के बीच गुरुवार से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक स्थिति में 2 विकेट से हराकर सीरीज का पहला मैच जीत लिया। जिसके साथ ही इस 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

विशाखापट्टनम में खेले गए इस पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान थे, जहां मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारत ने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक 42 गेंद में 80 रन की पारी और ईशान किशन के 58 रनों की मदद से इस स्कोर को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल की।

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की जीत पर जतायी खुशी

मैच में शानदार बल्लेबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच बने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेमेमनी में कहा कि, “हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। उनकी ऊर्जा से बहुत खुश हूं, हम दबाव में थे लेकिन जिस अंदाज से सभी ने प्रदर्शन किया वह अद्भुत था।“

“टीम के लिए पहली बार कप्तानी करने के मौके को लेकर सूर्या ने कहा कि, यह एक गर्व का क्षण है, बहुत गर्व का मौका है, जब भी आप खेलते हैं, आप भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचते हैं लेकिन यहां आना और भारत की कप्तानी करना एक बड़ा पल है।“

सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के प्रदर्शन भी हैं खुश

मैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि, “सोचा था कि थोड़ी ओस होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह कोई बड़ा मैदान नहीं है और मुझे पता था कि बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि उन्हें 230-235 रन मिल सकते हैं लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। 16वें ओवर के बाद उन्हें इस स्कोर तक सीमित रखना गेंदबाजों की अविश्वसनीय उपलब्धि है।“

“मैं को कहूंगा कि बस मैच का आनंद लें और खुद को अभिव्यक्त करें। हम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई बार ऐसी स्थितियों खेलते रहे हैं, बस ईशान से कहा कि वह खुद की बैटिंग एंजॉय करें। हमें पता था कि क्या होने वाला है।“

रिंकू सिंह की पारी देखकर लगा अच्छा

अपनी बल्लेबाजी को लेकर भारत के कप्तान ने कहा कि, “मैं अपनी कप्तानी को तो ड्रेसिंग रूम में ही छोड़कर आया था। मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने की कोशिश करता हूं। यहां का माहौल अद्भुत था, दर्शकों को धन्यवाद। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे खिलाड़ियों ने किस तरह धैर्य बनाये रखा। रिंकू को देखकर बहुत अच्छा लगा, ये स्थिति उसके लिए विशेष रूप से तैयार की गई थी। वह शांत और संयमित थे, उन्होंने मुझे थोड़ा शांत किया।“

कंगारू कप्तान ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर की तारीफ

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने हार पर थोड़ी निराशा जरूर जाहिर की, लेकिन उन्होंने टीम के ओवरऑल प्रदर्शन पर खुशी जतायी। मैथ्यू वेड ने कहा कि, “अंत में यह एक अच्छा मैच था। इंगलिस ने हमें वह स्कोर दिलाया जिसके बारे में हमने सोचा था कि हम इसका डिफेंड कर सकते हैं लेकिन भारतीयों ने हम पर जबरदस्त अटैक किया। ये युवा भारतीय खूब आईपीएल और टी20 क्रिकेट खेलते हैं।“

मैथ्यू वेड को टीम की हार पर नहीं है ज्यादा गम

इसके बाद वेड ने आगे कहा कि, “सोचा था कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम अपनी यॉर्कर गेंदों को सही ठिकानें पर नहीं फेंक सके, खासकर ऐसे छोटे मैदान पर ऐसा करना आसान नहीं है। इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखने को मिलीं। इंगलिस क्लास थे। हमने सोचा कि हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, एलिस ने अंतिम ओवर तक ले जाने के लिए हमारे लिए एक बड़ा ओवर फेंका, यह आखिरी गेंद तक गया, इसलिए यह दिखाता है कि यह कितना करीब था।“

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story