TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पहले टी-20 मैच में ये गेंदबाज बरपा सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर, पढ़िए ये खास रिपोर्ट

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 19 Sept 2022 12:33 PM IST
IND vs AUS 1st T20
X

IND vs AUS 1st T20

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। क्योंकि इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के लिए इस सीरीज में तीन भारतीय गेंदबाज़ों का सामना करना बेहद मुश्किल होगा। चलिए हम आपको बताते हैं टीम इंडिया की तिकड़ी के बारे में जो पहले टी-20 में बरपा सकती हैं कहर...

1. जसप्रीत बुमराह:

टी-20 के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में शुमार जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं। चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे बुमराह एक बार फिर अपना दम दिखाने के लिए बेताब है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टी-20 में वो कंगारू टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 11 टी-20 मुकाबलों में 20 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।

2. भुवनेश्वर कुमार:

इस समय टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ही है। भुवनेश्वर कुमार भी इस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से उनके बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर सकते हैं। उनका रिकॉर्ड भी कंगारू टीम के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक आठ विकेट चटकाए हैं।

3. युजवेंद्र चहल:

टीम इंडिया में जिस स्पिनर को पिछले कुछ सालों में सबसे अधिक खेलने का मौका मिला है वो युजवेंद्र चहल ही है। युजवेंद्र चहल बड़े मैचों में अपने आप को कई बार साबित भी कर चुके हैं। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार शानदार गेंदबाज़ी की है। इस बार भी उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीद रहने वाली है। युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट चटकाए हैं। मोहाली की पिच पर युजवेंद्र चहल की गेंदबाज़ी काफी अहम रहने वाली है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।



\
Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story