×

IND vs AUS 1st Test: नागपुर टेस्ट से पहले संकट में ऑस्ट्रेलिया, तीन बड़े खिलाड़ी चोट के कारण हुए टीम से बाहर

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 फरवरी से भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 7 Feb 2023 4:22 PM IST
IND vs AUS 1st Test
X

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 फरवरी से भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। अभी ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई हैं। लेकिन टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से ताज छीनने का बहुत ही शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए नागपुर टेस्ट से पहले परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पहले मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए। उसके बाद अब दो बड़े खिलाड़ी और प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

पहले टेस्ट नहीं खेल सकेंगे कैमरून ग्रीन:

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर और आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान कैमरून ग्रीन की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते अब उनको गेंदबाज़ी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे में उन्होंने नागपुर टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र में भी ज्यादा हिस्सा नहीं लिया। उनके नहीं खेलने से टीम को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।

जोश हेज़लवुड भी चोट के कारण हुए बाहर:

जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों में से एक माने जाते है। ऐसे में उनके नहीं खेलने से मेहमान टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोश हेज़लवुड चोट के कारण सीरीज के दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हेजलवुड नागपुर के अलावा दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड को शामिल किया जा सकता है। स्कॉट बोलैंड ने अपने करियर में 6 टेस्ट खेलते हुए 28 विकेट चटकाए हैं।

स्टार्क चोट के कारण पहले ही हो चुके हैं बाहर:

ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट से पहले अच्छी खबर नहीं हैं। टीम के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड भी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान अंगुली में चोट लगी थी, जिससे वे अभी तक नहीं उबर पाए हैं। वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी चोट के चलते पहले टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story