×

IND vs AUS Test Match: नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट आज से शुरू, जानिए कब और कैसे देखें लाइव..?

IND vs AUS 1st Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की आज से शुरुआत होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है। एशेज के बाद इस टेस्ट सीरीज को सबसे अधिक अहमियत दी जाती है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 9 Feb 2023 7:14 AM IST
IND vs AUS 1st Test
X

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की आज से शुरुआत होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है। एशेज के बाद इस टेस्ट सीरीज को सबसे अधिक अहमियत दी जाती है। ऐसे में नागपुर के मैदान पर दुनिया की दो टॉप टीमों में जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। इस टेस्ट सीरीज में भारत की अगुवाई रोहित शर्मा के पास रहेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंग्स रहेंगे। पिछले कई साल से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस टेस्ट सीरीज का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर भी देखने को मिलेगा।

नागपुर टेस्ट को कैसे देखें लाइव?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 फरवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले सुबह 9 बजे होगा। पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध होगी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम चोट से परेशान:

ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 फरवरी से भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। भारतीय सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। अभी ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी हुई हैं। लेकिन टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से ताज छीनने का बहुत ही शानदार मौका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए नागपुर टेस्ट से पहले परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेपसन।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story