TRENDING TAGS :
Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: भारत को 99 रन से मिली बड़ी जीत, मैच के साथ सीरीज में भारत 2-0 से आगे
Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है।भारतीय टीम दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी, 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया 217 पर ऑल आउट हो गई। भारत यह मैच 99 रन से जीत गई है।
Ind vs Aus 2nd ODI Highlights:पहले वनडे मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के बाद, भारतीय टीम की नजर अब केएल राहुल के नेतृत्व में सीरीज पर कब्जा करने पर है। रविवार 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत, ऑस्ट्रलिया के सामने है। मैच का लाइव प्रसारण जियो सिनेमा के वेबसाइट और एप पर फ्री में किया जा रहा है। मोहाली में खेले गए पहले मैच में अपनी शानदार जीत के बाद भारतीय मेन इन ब्लू टीम अब खेल के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए, 399 रन 5 विकेट पर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 का लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश के कारण मैच में 17 ओवर की कटौती की गई, ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का नया लक्ष्य डीएलएस से मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम 217 रन पर ऑल आउट हो गई। रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के नाम 3-3 विकेट रहा। प्रसिद्ध कृष्णा के नाम 2 विकेट रहा, और एक विकेट शमी के नाम रहा। भारत इस तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है। तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा।
Live Updates
- 24 Sept 2023 8:50 PM IST
भारत को तीसरी सफलता, लाबुशाने आउट
13 वां ओवर डालने रविचन्द्रन अश्विन आए, ओवर के पांचवें गेंद पर लाबुशाने आउट हो गए। 31 गेंदो पर 27 रन कती पारी खेलकर लाबुशाने पवेलियन लौट गए। जोश इंगलिश ओवर पूरा करने आए। इस ओवर में 8 रन मिले। 14 वां ओवर डालने जडेजा आए, इस ओवर में 10 रन आए।
- 24 Sept 2023 8:37 PM IST
बारिश के बाद मैच वापस शुरु, 50 रन की साझेदारी पूरी
क्रीज पर डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने मौजूद है। 10 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। ओवर के पांचवें गेंद पर डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशाने के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। 11 वां ओवर डालने रविचन्द्रन अश्विन आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 12 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, ओवर की पहली गेंद पर डेविड ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 13 रन आए।
- 24 Sept 2023 8:29 PM IST
17 ओवर की कटौती, 317 रन का लक्ष्य
8:35 पर मैच शुरु किया जाएगा। ओवरों में कटौती की गई है। मैच अब 33 ओवर का खेला जाएगा। डीएलएस का संशोधित लक्ष्य, ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करना है।
- 24 Sept 2023 8:19 PM IST
बारिश रुकी जल्द शुरु होगा मैच
बीच वाले कवर को छोड़कर सभी कवर हटा दिए गए हैं। ग्राउंड स्टॉफ काम पर है। मैच जल्द ही फिर से शुरू होने की उम्मीद है।
- 24 Sept 2023 7:23 PM IST
बारिश के कारण मैच में रुकावट
9 ओवर की पारी के बाद बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाने में सफल रहा।
- 24 Sept 2023 7:10 PM IST
छठवां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, ओवर की शुरुआत डेविड वार्नर के चौके के साथ और खत्म भी चौके के साथ हुआ। तीन चौके के साथ इस ओवर में 14 रन मिले। 7वां ओवर डालने मोहम्मद शमी आए, इस ओवर में 3 रन आए। 8 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में मार्नस के चौके के साथ 6 रन आए। 9 वां ओवर डालने रवीचन्द्रन आए, इस ओवर में 7 रन मिले।
- 24 Sept 2023 6:50 PM IST
एक ही ओवर में भारत को 2 सफलता, स्टीव स्मिथ भी आउट
दूसरे ओवर के तीसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरी सफलता मिली। स्टीव स्मिथ आते ही आउट हो गए।
मार्नस लाबुशाने क्रीज पर आए। दूसरे ओवर को पूरा किया। इस ओवर में 1 रन मिले । तीसरा ओवर डालने मोहम्मद शमी आए, इस ओवर में 2 रन मिले। चौथा ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में डेविड वार्नर के 2 चौके के साथ 10 रन मिले। पांचवा ओवर डालने मोहम्मद शमी आए, इस ओवर में एक चौके के साथ सिर्फ 4 रन आए। - 24 Sept 2023 6:45 PM IST
दूसरे ओवर में भारत को पहली सफलता
ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार , पहला ओवर डालने मोहम्मद शमी आए, क्रीज पर मैथ्यू शॉर्ट और डेविड वार्नर आए। पहले ओवर में दो चौके के साथ 9 रन मिले। दूसरा ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए। ओवर के दूसरी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को 8 गेंदो पर 9 रन की पारी खेलकर आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए।
- 24 Sept 2023 6:11 PM IST
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 का लक्ष्य भारत ने रखा
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए, 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाने में सफल रही। भारत के तरफ से शुभमन गिल और श्रेयल अय्यर ने शतकीय पारी खेली। 104 और 105 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल और सूर्यकुमार ने फिप्टी की पारी खेली। केएल राहुल 52 और सूर्यकुमार 72 रन का योगदान दिया। जिससे भारत 399 के आंकड़े तक पहुंच पाया।
- 24 Sept 2023 6:06 PM IST
भारत 400 के करीब
आखिरी 50 वां ओवर डालने सीन एबट आए, ओवर के तीसरी गेंद पर सूर्या ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 10 रन मिले। भारत 399 के स्कोर पर 5 विकेट के नुकसान पर पहुंच गया।