TRENDING TAGS :
Ind vs Aus 2nd Test Match हारने के बाद Rohit Sharma ने फैंस से की खास अपील
Ind vs Aus 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसके दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
Ind vs Aus 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसके दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित ने में बड़ा फैसला लिया है।
Rohit Sharma ने फैंस से की खास अपील
दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तान Rohit Sharma ने फैंस से खास अपील की। दरअसल टीम इंडिया के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। यहां तक कि, ऑस्ट्रेलिया में जब हाल ही में टीम इंडिया को अभ्यास करते देखने के लिए काफी संख्या में लोग मैदान में पहुंच गए थे। जिसके बाद अब भारतीय टीम को अभ्यास करते देखने के लिए आने वाले फैंस पर बैन लगा दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर बड़ा बयान जारी कर कहा कि, अभ्यास के दौरान परफॉर्मेंस पर होने वाली चर्चा प्राइवेट होती है। ऐसे मेचटीम इंडिया नहीं चाहती कि इस प्राइवेट चर्चा में लोग दखलंदाजी करें।
रोहित शर्मा ने कहा कि, आप जानते हैं कि नेट सेशन बहुत प्राइवेट ही होते हैं और ये पहली बार था जब मैंने किसी अभ्यास सत्र के दौरान इतने सारे लोगों को मैदान देखा। जब आप अभ्यास कर रहे होते हैं तो खूब चर्चाएं भी होने लगती हैं और ये चर्चाएं बहुत प्राइवेट होती हैं। हम नहीं चाहते कि इन बातों और चर्चाओं को कोई भी सुने। ये सीधी सी बात है क्योंकि ट्रेनिंग के समय प्लानिंग की जाती है। फैंस को ट्रेनिंग सेशन देखने की जगह टेस्ट मैच देखने आना चाहिए।
बता दें कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें भारतीय टीम शामिल है। भारत की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा, KL Rahul, ऋषभ पंत ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन दोनों टीमों के बीच होने वाली तीसरा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण होगी।