×

विराट कोहली ने डेविड वार्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा 8वां अर्धशतक

IND vs AUS 3rd T20: विराट कोहली ने हैदराबाद के मैदान पर शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही वो अब टी-20 क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 26 Sept 2022 8:25 AM IST
IND vs AUS 3rd T20
X

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल के चलते जीत हासिल की। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में शानदार पारी खेलकर एक बार फिर साबित कर दिया कि उनसे बड़ा खिलाड़ी इस समय क्रिकेट जगत में कोई दूसरा नहीं है। इसके साथ उन्होंने इस मैच में टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब टी-20 में किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गया है। उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर को पछाड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा 8वां अर्धशतक:

विराट कोहली ने हैदराबाद के मैदान पर शानदार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही वो अब टी-20 क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर को इस मामले में पीछे छोड़ा है। विराट कोहली ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की है। विराट कोहली ने 8वीं बार टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 प्लस रन की पारी खेली और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

डेविड वार्नर ने श्रीलंका के खिलाफ सात बार किया था ये कारनामा:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने यह कारनामा टी-20 क्रिकेट में सात बार किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 7 बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है। अब उनको पछाड़कर विराट कोहली किसी एक देश के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मामले में रोहित का नाम भी शामिल है, रोहित ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 बार यह कारनामा दोहराया है।

भारत ने सीरीज की अपने नाम:

हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में 2-1 से मात दे दी है। तीसरे मैच में भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। अफ्रीका ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story