TRENDING TAGS :
IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में हार की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया क्या रच पाएगी इतिहास...?
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर टेस्ट में शुक्रवार यानी आज तीसरे दिन का खेल होगा। इस मैच में टीम इंडिया इस समय हार की दहलीज पर खड़ी नज़र आ रही है।
IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर टेस्ट में शुक्रवार यानी आज तीसरे दिन का खेल होगा। इस मैच में टीम इंडिया इस समय हार की दहलीज पर खड़ी नज़र आ रही है। कंगारू टीम को इस टेस्ट मैच जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का टारगेट मिला है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड को 85 रनों के लक्ष्य के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना है कि भारतीय स्पिनर्स बड़ा करिश्मा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएंगे..?
नाथन लियोन ने बिगाड़ा मैच का समीकरण:
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 109 रनों पर ढेर हो गई। उसके बाद जडेजा-अश्विन की जोड़ी ने कंगारू बल्लेबाज़ों को भी 197 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों से बड़ी उम्मीद थी। लेकिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ नाथन लियोन के सामने बेबस नज़र आए। नाथन लियोन ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाज़ी करते हुए दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भारतीय पारी सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई। ऐसे में अब इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का टारगेट मिला है।
कुंबले को पीछे छोड़ नाथन लियोन ने रचा इतिहास:
टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने कुल 11 विकेट चटकाए। इसके साथ ही लियोन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। लियोन ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान काबिज किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब लियोन के नाम कुल 113 विकेट हो गए हैं। जबकि अनिल कुंबले ने BGT ट्रॉफी में कुल 111 विकेट लिए थे। नाथन लियोन ने भारतीय सरजमीं पर दूसरी बाद एक पारी में आठ विकेट लिए हैं। यह किसी विदेशी गेंदबाज का एक पारी में संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट आंकड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में वापसी का आखिरी मौका:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। पहली पारी में टीम इंडिया 109 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रन पर ढेर हुई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रन का लक्ष्य रखा है। अब तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरेगी। अभी भारत के पास सीरीज में 2-0 की बढ़त बरक़रार है।