×

IND vs AUS 3rd Test: गाबा में किसका पलड़ा होगा भारी, जानें पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 Dec 2024 8:39 AM IST
IND vs AUS 3rd Test, Gaba Stadium Record, Ind vs Aus, India vs Australia, Test Match, Cricket, Sports, Border Gavaskar Trophy, BGT 2024
X

IND vs AUS 3rd Test, Gaba Stadium Record, Ind vs Aus, India vs Australia, Test Match, Cricket, Sports, Border Gavaskar Trophy, BGT 2024

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है। अब इन दोनों ही टीमों के बीच तीसरा यानी अगला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाना है। तो ऐसे में आइए जानते हैं ब्रिसबेन के गाबा में किसका होगा पलड़ा भारी और कैसी है पिच रिपोर्ट:

गाबा स्टेडियम की कैसी है पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 3rd Test Pitch Report):

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाना है। जो ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में होगा। गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होगी। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है, जिससे शुरुआती ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे।

इस पिच पर कुल 68 मैच खेले गए हैं, जिनमें 26 टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहा है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 27 बार यहां जीती है। गाबा में टीम इंडिया के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है। बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में संभलकर खेलना होगा वहीं तेज गेंदबाजों को पिच की उछाल और स्विंग का फायदा उठाना होगा।

ब्रिस्बेन में ये मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजकर 50 मिनट से होगा। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दर्शक देख सकते हैं। ओटीटी में इस मैच को हॉटस्टार एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) ), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

रिजर्व प्लेयर: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story