×

IND vs AUS 3rd Test: हार के बाद प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा ने कहीं ये बड़ी बात, बताई हार की वजह!

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया टेस्ट मैच भी तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया। नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाज़ी के दम पर वापसी करते हुए इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से बाजी मारी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 3 March 2023 4:18 PM IST
IND vs AUS 3rd Test
X

IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया टेस्ट मैच भी तीन दिन के भीतर ही खत्म हो गया। नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाज़ी के दम पर वापसी करते हुए इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से बाजी मारी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है। 4 टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में मेजबान भारत अब भी 2-1 से आगे है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा फूट पड़ा...

प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा ने कहीं ये बड़ी बात:

इस मैच में टीम इंडिया की हार से कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश नज़र आए। हार के बाद हुई प्रेस कॉन्फेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा फूटा पड़ा। रोहित शर्मा ने कहा कि 'जब एक टेस्ट मैच हारते हैं तो बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं जो आपके खिलाफ होती हैं। हम इस टेस्ट की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 88 रनों की बढ़त मिल गई। इसके बाद हमें दूसरी पारी में वापसी के लिए दमदार शुरुआत करनी चाहिए थी। लेकिन हमारे बल्लेबाज़ दोनों पारियों में विफल साबित हुए।

पिच कैसी भी हो हमें अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा: रोहित शर्मा

बता दें इस टेस्ट के पहले दो दिन में भारत की दोनों पारियां ऑल आउट हो गई। जिसके बाद पूर्व खिलाड़ियों ने पिच को लेकर काफी सवाल खड़े किए। रोहित शर्मा से भी प्रेस कॉन्फेंस में भी कई बाद पिच को लेकर सवाल पूछा गया। रोहित शर्मा ने कहा कि ''हमारे खिलाड़ियों को समझना होगा कि पिच कैसी भी हो, हमें हर पिच पर अच्छा परफॉर्मेंस करना होगा। जब भी चुनौतीपूर्ण पिच पर खेल रहे हो तो और अधिक साहस से खेलने की जरुरत होती हैं। हम इंदौर टेस्ट मैच में अपनी योजनाओं में विफल रहे हैं।''

रोहित ने की नाथन लियोन की तारीफ:

बता दें इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच के हीरो स्पिनर नाथन लियोन रहे। लियोन ने भारत की पहली पारी में तीन सफलता हासिल की। जबकि दूसरी पारी में लियोन ने भारतीय बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया। लियोन ने इंडिया में दूसरी बार एक पारी में आठ विकेट लिए। मैच के बाद रोहित ने लियोन की तारीफ की और कहा कि उसने एक ही जगह पर गेंदबाजी की जिससे वो सफल रहे। मैं चाहता हैं कि हमारे खिलाड़ी भी इसी तरह हर चुनौती पर खरे उतरे।''

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story