×

IND vs AUS 4th T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दिखेगा चौथे टी-20 मैच का रोमांच, जानें दोनों टीमों का कैसा हो सकता है प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

IND vs AUS 4th T20: टीम इंडिया और कंगारू टीम के बीच खेली जा रही इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। जहां अब दोनों ही टीमों के बीच रायपुर में चौथे वनडे का रोमांच देखने को मिलेगा।

Kalpesh Kalal
Published on: 30 Nov 2023 10:44 AM IST
IND vs AUS Predicted 11
X

IND vs AUS (Social Media)

IND vs AUS 4th T20: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही हैं। दोनों ही टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिनकी नजरें जीत पर होंगी। जहां भारत जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बराबरी के इरादें से उतरेगी।

रायपुर में होने वाले चौथे टी-20 में भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

अपने कईं सीनियर खिलाड़ियों के बगैर खेल रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें यहां पर इस टी-20 सीरीज में जबरदस्त टक्कर ले रही हैं। पहले 3 मैचों में अच्छी खासी जंग देखने को मिली है, जहां भारत ने पहले दोनों ही मैच जीते, लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत से सीरीज में वापसी की है। अब दोनों ही टीमें चौथे टी-20 मैच में जीत के लिए सबकुछ दांव पर लगाने उतरेंगी। इस मैच में जीत के लिए दोनों ही टीमें मजबूत प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ खेल सकती हैं।तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

श्रेयस अय्यर की वापसी पर एक बदलाव होना तय

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के युवा खिलाड़ी बहुत ही बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। तीसरा मैच हारने के बाद अब टीम में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी से बहुत ही अच्छा संतुलन देखने को मिल सकता है। अय्यर की वापसी से तिलक वर्मा का स्थान कट सकता है। ऐसे में अब टीम के कॉम्बिनेशन की बात करें तो यहां पर यशस्वी-ऋतुराज के रूप में सलामी बल्लेबाज तय हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर ईशान किशन का नाम भी निश्चित है। चौथे नंबर पर अब श्रेयस अय्यर खेलेंगे। उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल होंगे। गेंदबाजी की बात करें तो यहां अर्शदीप सिंह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान पेस अटैक में हो सकते हैं, वहीं स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के साथ रवि बिश्नोई पर हो सकती है।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव(कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया की विनिंग कॉम्बिनेशन की आ सकती है नजर

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दोनों ही मैच गंवाएं थे, जिसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए तीसरे मैच में जबरदस्त अंदाज में अपने नाम किया। मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली इस टीम में चौथे टी-20 मैच में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि यहां पर वो विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करने वाले हैं। जिसमें टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करेंगे, तो वहीं इनके बाद जोश इंगलिस होंगे। चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम है, जो पिछले मैच के नायक रहे थे। उनके बाद मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और कप्तान मैथ्यू वेड होंगे। गेंदबाजी में नाथन एलिस और जेसन बेहरनडॉर्फ का खेलना तय है, तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में एडम जाम्पा और तनवीर सांघा होंगे।

ऑस्ट्रेलिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान), नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडॉर्फ



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story