TRENDING TAGS :
Ind vs Aus 4th Test Day 1: जसप्रीत बुमराह को मिले 3 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 311/6
Ind vs Aus 4th Test Day 1 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Ind vs Aus 4th Test Day 1 Live : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसका चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहले टेस्ट भारत तो दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा। तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण खेल में बाधा देखने को मिली। जिसका असर खेल पर भी पड़ा। दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।
Ind vs Aus 4th Test Day 1: जसप्रीत बुमराह को मिले 3 विकेट
आकाशदीप ने कप्तान रोहित शर्मा को राहत दिलाई और एलेक्स कैरी को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा पवेलियन भेजा। पहले दिन जसप्रीत बुमराह को 3, आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर पहले दिन 311/6 है।
Ind vs Aus 4th Test Day 1: भारत को विकेट की तलाश
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका देते हुए उस्मान ख्वाजा को 57 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया का टी ब्रेक तक स्कोर 176/2
Ind vs Aus 4th Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 38 और मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में भी नजर आ रहा है। भारत को विकेट की जरूरत है।
बता दें कि, अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। ये चौथ टेस्ट मैच भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों के लिए ही काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका असर WTC Final Points पर भी पड़ेगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए अच्छा बैलेंस देखने को मिलेगा। खेल की शुरुआत में ये पिच अच्छी उछाल देगी, जिससे गेंदबाजों को पिच से काफी लाभ मिल सकता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच पुरानी होती जाएगी तब बल्लेबाज अपने शॉट और भी अधिक आसानी से खेल सकते हैं। हालांकि, स्पिनर्स को आमतौर पर इस पिच से बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलती है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू हुई है।