×

Ind vs Aus 4th Test:बीच मैच Rohit Sharma ने खोया आपा, इन 3 खिलाड़ियों पर जमकर बरसे

Ind vs Aus 4th Test Rohit Sharma Burst Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Dec 2024 12:15 PM IST (Updated on: 27 Dec 2024 1:10 PM IST)
Ind Vs Aus 4th Test Rohit Sharma (Credit: Social Media)
X

Ind Vs Aus 4th Test Rohit Sharma (Credit: Social Media)

Ind vs Aus 4th Test Rohit Sharma Burst Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चल नहीं रहा है। जिसका असर कहीं ना कहीं रोहित की कप्तानी पर भी देखने को मिल रहा है। वहीं चौथे टेस्ट मैच के भारतीय टीम की पहली पारी में भी रोहित शर्मा मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इससे पहले फील्डिंग और गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दौरान भी रोहित शर्मा को काफी गुस्से में देखा गया। रोहित शर्मा 3 खिलाड़ियों पर भड़कते नजर आएं।

Yashavi Jaiswal, Ravindra Jadeja, Marnus Labushen पर भड़के Rohit Sharma

दरअसल जब रविंद्र जडेजा मार्नस लाबुशेन के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा शर्मा स्लिप में खड़े थे। रोहित के अलावा यशस्वी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी कप्तान को उनकी एक गलती नजर आई। जब रविंद्र जडेजा के खिलाफ मार्नस लाबुशेन ने गेंद को डिफेंड किया तब यशस्वी की फील्डिंग पोजीशन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई। ऐसे में रोहित शर्मा ने यशस्वी से कहा कि, 'अरे जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या तू? नीचे बैठ कर रह। जब तक बॉल गिरेगा नहीं नीच तब तक बैठ कर रहना है, समझा क्या?


वहीं रोहित शर्मा यशस्वी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन पर भी भड़कते नजर आएं। दरअसल लाबुशेन विकेट के बीच में चहलकदमी करने लगे थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने Marnus को फौरन रोक कर समझाया और विकेट के बीच में चलने से मना कर दिया। जानकारी के लिए बता दें कि, मैच के दौरान पिच के बीच में टहलना पूरी तरह से गलत होता है। क्योंकि जूते के स्पाइक से वहां छोटे-छोटे गड्ढे बनने का खतरा रहता है जिससे खेल की बाद में उनके गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस बात का ध्यान अंपायर रखते हैं कि लेकिन लाबुशेन के समय अंपायर का ध्यान नहीं था तब रोहित शर्मा ने लाबुशेन की इस हरकत को नोटिस किया और Marnus को फौरन रुकने के लिए कहा।

वहीं रोहित शर्मा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी समझाते नजर आएं। दरअसल जडेजा के एक ओवर से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि, "उधर (गेंद) नहीं जाएगा यार। उधर आउट हो जाएगा। तो इतना लंबा (बाउंड्री) है उधर यार। हमें आउट करने के लिए देखना है उसको यार! आउट कौन करेगा फिर, मैं करूं? मेरे को डालना पड़ेगा फिर तो बॉल। बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के पहले पारी में रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story