×

Ind vs Aus 5th Test: Team India की ड्रेसिंग रूम की बातें हुई लीक तो भड़के Irfan Pathan

Ind vs Aus 5th Test: ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के 2-1 की बढ़ाए बनाई ली है। जल्द ही दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी स्टेडियम में खेला जाना है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 Jan 2025 8:15 AM IST (Updated on: 2 Jan 2025 8:15 AM IST)
Ind vs Aus 5th Test (Credit: Social Media)
X

Ind vs Aus 5th Test (Credit: Social Media)

Ind vs Aus 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज के 2-1 की बढ़ाए बनाई हुई है। वहीं जल्द ही दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच सिडनी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमें तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हो गई हैं। जिसपर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का रिएक्शन सामने आया है।


टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की बातें लीक पर भड़के Irfan Pathan

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार से भारतीय टीम मुश्किल में है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम में उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच भारतीय टीम से जुड़ी खबरें बाहर आ रही है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न टेस्ट में 20.4 ओवर के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने फटकार लगाई। गौतम गंभीर ने कहा कि,"बहुत हो गया।" गंभीर ने बिना किसी का नाम लिए अपनी स्पीच में खिलाड़ियों को 'नेचुरल गेम' के नाम पर खराब प्रदर्शन करने पर फटकार लगाई। ड्रेसिंग रूम की ये बातें बाहर आने पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान काफी नाराज हैं।

दरअसल इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि, "ड्रेसिंग रूम में जो होता है, वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए।” लीक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बात की गई हैं। जिसमें कहा गया है कि, खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा इस सीरीज में खिलाड़ियों के लिए वैसे नहीं हैं, जैसे रोहित पिछली सीरीज में थे। इसी मामले को लेकर इरफान पठान ने काफी नाराजगी जताई है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story