TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, दो नए चेहरों को मौका, पर्थ में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 10 Nov 2024 9:36 AM IST
IND vs AUS
X

IND vs AUS

IND vs AUS: न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो नए चेहरों को मौका दिया है। इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में विकेटकीपर जोस इंग्लिश और नाथन मैक्सवीनी को शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में होगी जबकि भारत की ओर से रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।

सीनियर खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

भारत के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों पर फिर भरोसा कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाजी का मोर्चा कप्तान पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क संभालेंगे। चौथे तेज गेंदबाज के रूप में स्टॉक बोलैंड को भी टीम में शामिल किया गया है। स्पिन गेंदबाजी के लिए चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नाथन लायन पर भरोसा बनाए रखा है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

बैटिंग ऑर्डर में नहीं होगा अधिक बदलाव

आस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी को पहली बार मौका दिया गया है। वे पर्थ टेस्ट में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे आस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर में ज्यादा बदलाव दिखने की उम्मीद नहीं है। भारतीय गेंदबाजों का मुकाबला करने के लिए उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्न लैबुशेन को एक बार फिर टीम में मौका दिया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है।


जानकारों का कहना है कि चयनकर्ताओं ने शायद विकेटकीपर बैटर जोस इंग्लिश का चयन दोहरे भूमिका के लिए किया लगता है। यदि टीम को जरूरत पड़ी तो उन्हें रिजर्व बैटर के रूप में आजमाया जा सकता है। वैसे रेगुलर विकेटकीपर की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी के कंधों पर ही होगी।

दोनों टीमों पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली इस सीरीज में दोनों टीमों पर दबाव दिखेगा। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में हाल में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान 3-0 से जीत हासिल की है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने की बड़ी चुनौती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है और इस कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य वरिष्ठ बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमखम दिखाना होगा।


दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी दबाव में दिखेगी क्योंकि पिछले 10 वर्षों के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। पिछली दो सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली थी। ऐसे में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने भी भारत को हैट्रिक से रोकने की बड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया के दौरे से पूर्व कप्तान कमिंस ने शानदार प्रदर्शन का इरादा जाहिर किया है।

ऑस्ट्रेलिया (पहले टेस्ट मैच की टीम)

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।

भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story