×

IND vs AUS: मैच और सीरीज अपने नाम करने के बाद भी कप्तान सूर्या किस चीज को मानते हैं अपने खिलाफ, जीत के बाद कप्तान ने कही खास बात

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने रायपुर में खेले गए चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया। सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर पहली ही सीरीज में किया कमाल

Kalpesh Kalal
Published on: 2 Dec 2023 10:59 AM IST
Suryakumar Yadav
X

IND vs AUS (Source_Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी-20 सीरीज के चौथा मैच शुक्रवार को रायपुर में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम कंगारू को 20 रन से परास्त करते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार किसी सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं, और उन्होंने कप्तान के तौर पर पहली ही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का शानदार जीत दिला दी है।

भारतीय टीम की चौथे टी-20 मैच में जीत पर कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं बहुत खुश

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से मात दी। जिसमें युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। बल्लेबाजी में जहां रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने अपनी चमक दिखायी तो गेंदबाजी में रवि बिश्नोई के साथ ही अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में खास योगदान दिया। जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।

टीम की जीत पर सूर्या ने कहा,- टीम को निर्भीक और साहस के साथ खेलने की दी थी छूट

सूर्यकुमार यादव ने मैच में शानदार जीत के बाद टीम की जमकर सराहना की, जिसमें उन्होंने बताया कि “टॉस के अलावा बाकी सभी चीजें उनकी टीम के फेवर में गई। सूर्यकुमार यादव ने मैच के प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा कि, टॉस के अलावा सब कुछ सही था। लड़कों ने बढ़िया खेल दिखाया। यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण था। हमने मैच से पहले मीटिंग में खुद को अभिव्यक्त करने और निडर बनने की बात कही।“

अक्षर ने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

इसके बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले अक्षर पटेल की जमकर तारीफ की। जिसमें कप्तान सूर्या ने कहा कि, “मैं हमेशा ही अक्षर पटेल पर दबाव लादना पसंद रहा हूं और जिस अंदाज में उन्होंने गेंदबाजी की, वह अविश्वसनीय है।“ इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर्स में डेथ गेंदबाजी की योजना को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि, “हमारी डेथ ओवनरों में योजना ज्यादा से ज्यादा यॉर्कर फेंकने और फिर इसके परिणाम की समीक्षा की थी।“



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story