TRENDING TAGS :
IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: भारत की हार पर टूटा रोहित शर्मा का दिल, लेकिन अपनी टीम को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात
IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा निराश हैं, लेकिन उन्होंने बड़ी बात कही।
IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जीत के इरादें से उतरी टीम इंडिया के मंसूबों पर एक बार फिर से पानी फिर गया है। रविवार को हुए इस महाकुंभ के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात देने के साथ ही एक बार फिर से खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया। रोहित शर्मा एंड कंपनी अहमदाबाद में खेले गए फाइनल हार से ना केवल टीम इंडिया बल्कि पूरा देश निराशा में डूब गया है।
हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कही खास बात
2011 के बाद से ही वनडे वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार कर रही टीम इंडिया को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 240 रन का स्कोर बना सकी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर अर्जित करने के साथ ही छठी बार खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की। इस हार से टीम इंडिया के कप्तान बहुत ही दुखी हैं। उन्होंने मैच के बाद हार पर जरूर निराशा व्यक्त की, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व महसूस किया है।
एक खराब दिन, लेकिन मुझे हैं हमारी टीम पर गर्व
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस हार से निराश जरूर हैं, लेकिन उन्होंने फाइनल मैच गंवानें के बावबूद अपनी टीम पर गर्व जताया है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि,परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा। लेकिन मुझे टीम पर गर्व है। ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया टीम और उनके बल्लेबाज लाबुशेन-हेड को जाता है जीत का श्रेय
इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे ऑस्ट्रेलिया टीम की तारीफ करते हुए कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जायें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।"
टॉस हारने का नहीं बनाएंगे कोई बहाना- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान को जब टॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है।"