×

IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, जानें क्यों पैट कमिंस ने किया पहले फील्डिंग का निर्णय

IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को खिताबी जंग खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महामुकाबले में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

Kalpesh Kalal
Published on: 19 Nov 2023 2:03 PM IST
IND vs AUS Toss
X
IND VS AUS FINAL (Source_Twitter)

IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के जिस पल का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था वो पल आखिरकार अब वर्ल्ड क्रिकेट के सामने आ गया है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच की जंग शुरू हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस अपने पाले में गिरने के बाद फील्डिंग करने का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है।

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर क्यों किया बल्लेबाजी का फैसला?

इस वर्ल्ड कप के फाइनल जैसे बड़े मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें जी-जान लगाने के लिए मैदान में उतरी हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। टॉस के बाद दोनों ही कप्तानों ने इस टॉस के महत्व और अपनी टीम की प्लेइंग-11 के बारे में बात की। जिसमें दोनों ही अपनी टीमों की रणनीति का भी खुलासा किया है।

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, “हमें पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट सूखा लग रहा है। यहां पर ओस एक फैक्टर हो सकता है। जब बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। टूर्नामेंट में हमारे लिए मुश्किल शुरुआत रही, उसके बाद से वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है। ये पूरा टीम एफर्ट है। हमने इनके साथ बहुत खेला है। हमारी टीम सेमीफाइनल जैसी ही रहेगी।“


इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हारकर बल्लेबाजी मिलने के बाद ये साफ किया कि वो भी बल्लेबाजी करना ही चाहते थे। उन्होंने कहा कि, “मैं पहले बल्लेबाजी चुनता। अच्छी पिच लग रही है, बड़ा मैच है, बोर्ड पर रन लगाओ। यह आश्चर्यजनक होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, क्राउड बड़ी संख्या में आती है। ये क्रिकेट के आयोजन का सबसे बड़ा मौका। हमें अच्छा और शांत रहना है। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है। हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है।आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे। जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है। हम उसी टीम के साथ खेलेंगे।“

क्या है टॉस फैक्टर?

आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हो रही हैं। यहां पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता है और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला क्यों किया है, ये हम अब इस रिपोर्ट में जानते हैं। तो चलिए अब देखते हैं और समझते हैं कि क्या है टॉस फैक्टर....

विकेट को मान रहे है बाद में बैटिंग के लिए बेहतर, ओस हो सकता है बड़ा फैक्टर

फाइनल जैसे महा मुकाबले में वैसे तो माना जा रहा था कि जो टीम टॉस जीतेगी, वो बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉस के बोस बने और उन्होंने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। अब उन्होंने ये फैसला क्यों लिया वो उनकी रणनीति के हिसाब से समझते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने यहां गेंदबाजी का फैसला इसलिए किया है कि वो मान रहे हैं, पिच काफी सूखा है जहां धीरे-धीरे बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। इस पिच पर बाद में बैटिंग करने के दौरान शाम के वक्त ओस भी पड़ने की संभावना है, ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है।

दोनों टीमों का प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस(विकेटकीपर), पैट कमिंस(कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story