×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम को देशभर से मिल रही है जीत की शुभकामनाएं, पीएम मोदी से लेकर सोनिया गांधी, ओवैसी और सचिन से लेकर अनुमप खैर ने दी खास बधाई

IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: अहमदाबाद में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच में भारतीय टीम के जीत की दुआ की जा रही है, जिसमें भारत के तमाम बड़े राजनेता और बड़ी सेलिब्रिटी बधाईयां दे रहे हैं।

Kalpesh Kalal
Published on: 19 Nov 2023 12:35 PM IST (Updated on: 19 Nov 2023 2:09 PM IST)
IND vs AUS
X

Team India (Source_Twitter)

IND vs AUS Final ICC World Cup 2023: क्रिकेट जगत में वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अब से कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में जबरदस्त क्रेज पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है। इस खिताबी जंग में टीम इंडिया की जीत के लिए पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ा नजर आ रहा है।

भारतीय टीम को देशभर से फाइनल के लिए मिल रही हैं शुभकामनाएं

अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच में टीम की जीत के लिए दुआएं की जा रही है, और देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए भारत के हर सेक्टर से बड़े दिग्गज लोग अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर राजनेता में सोनिया गांधी, फिल्मी दुनिया के अभिनेता अनुपन खैर सहित कईं लोग बधाईयां दे रहे हैं।

पीएम मोदी और पीसोनिया गांधी ने टीम इंडिया के लिए कही ये खास बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद अहमदाबाद में टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे। उससे पहले उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि, "140 करोड़ भारतीयों की प्रार्थनाएं आपके साथ हैं मुझे विश्वास है कि आज हमारी टीम पूरे जोश के साथ खेल भावना को प्राथमिकता में रखते हुए खेलेगी"



कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और दिग्गज राजनेता सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को बधाईयां देते हुए ट्वीटर पर लिखा कि, “मेरी प्यारी टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस विश्व कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई। आपने पूरे देश को लगातार ख़ुशी और गौरव के पल दिये हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं। वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है। मैं शानदार व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बधाई देना चाहती हूँ।"



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीटर पर कहा कि, “आपको मेरी शुभकामनाएं। आप जीत कर आइए, पूरा देश आपके साथ है।“


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, “मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा”

अनुपम खैर और सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को दी शुभकामनाएं

फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खैर ने टीम इंडिया के लिए लिखा कि, “आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच है, मेरा दिल आज बहुत तेजी से धड़क रहा है। आज भारत की जीत पूरे विश्व में सुनाई देगी, हम 100 फीसदी जीतेंगे।“

अहमदाबाद पहुंचते ही मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, “हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि भारत आज का फाइनल मैच जीतेगा।“

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, “लगातार हमारी टीम जीत रही है. मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी।“

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि “हमारी टीम फाइनल में अच्छा करेगी, 'फाइनल में आना ही बहुत बड़ी बात है। हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी। मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।“



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story