×

IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद अभी भी नहीं उबरें हैं कुलदीप, बयां किया अपने दिल का दर्द

IND vs AUS Final: भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को अंजाम तक नहीं पहुंचा सकी। इस हार ने खिलाड़ियों के मन को झकझोर दिया, जिसमें कुलदीप यादव अभी भी डूबे हैं हार के दम में

Kalpesh Kalal
Published on: 24 Nov 2023 11:09 AM IST
IND vs AUS Final
X

IND vs AUS Final (Source_Social Media)

IND vs AUS Final: पिछले ही दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेला गया। जहां फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली 6 विकेट की हार ने हर किसी का दिल तोड़ दिया है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में हुई हार के बाद से 5 दिन का वक्त बीत गया है, लेकिन अभी भी इस हार के गम को कईं फैंस से लेकर टीम के खिलाड़ी भूला नहीं सके हैं। अभी भी वो हार कईं खिलाड़ियों के मन को ऐसा कचोट रही है कि वो अभी इस सदमें से उबर नहीं सके हैं।

कुलदीप यादव के मन से अभी भी नहीं निकली है हार

इसी में एक नाम टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव का है। भारत के इस चाइनामैन स्पिन गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में 15 विकेट झटके। लेकिन फाइनल मैच में हुई उस हार ने कुलदीप का दिल पूरी तरह से तोड़ दिया है। वो अब तक उस हार के सदमें से बाहर नहीं आ सके हैं। फाइनल मैच के करीब 5 दिन बाद उन्होंने अपने मन की बात बयां की और इस हार से बहुत ही मायूसी बयां की।

कुलदीप ने ट्वीटर पर बयां किया हाल का दर्द, कहा सालता रहता है हार का दर्द

भारत के स्टार युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने ऑफिशिलयल ट्वीटर हैंडल पर गुरुवार को टीम इंडिया की जर्नी की कुछ तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लिखा कि, ‘‘चेन्नई से अहमदाबाद तक हमारी यात्रा का नतीजा निराशाजनक रहा, लेकिन हमें छह हफ्तों की अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। इस दर्द के बावजूद हम अगले मौके के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हार का दर्द सालता रहेगा लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। जीवन चलता रहता है और पीड़ा से उबरने में समय लगता है।“


कुलदीप ने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि, “हमारे समर्पित सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद, हम हर प्रतिद्वंद्वी के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उनकी प्रतिबद्धता ने हमें खिलाड़ी के रूप में आश्वस्त किया। सभी 10 वेन्यू पर प्रशंसकों के प्यार ने हमारे दिल को छू लिया और हमें अपनी यात्रा से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हम दुनिया भर में और हर भारतीय परिवार में मौजूद उत्साही प्रशंसकों के उनके समर्थन के लिए आभारी हैं। जबकि हार का दर्द बना रहता है, हमें आगे बढ़ना चाहिए। जीवन चलता रहता है, और उबरने में समय लगता है।“

इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि, “इस हार से निपटना मुश्किल था। विश्व कप काफी खूबसूरत था लेकिन ऐसा लगता है कि नियति को कुछ और मंजूर था। अब ‘स्विच ऑफ' करके ‘रिचार्ज' होने का समय है। इस हार से निपटना मुश्किल है, लेकिन आगे की यात्रा के लिए हमारा भरोसा कायम है।“

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story