TRENDING TAGS :
IND vs AUS: कप्तान बनते ही ये क्या कह गए Jasprit Bumrah
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम में चोट का सिलसिला जारी है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही भारतीय टीम में चोट का सिलसिला जारी है। वहीं पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान रोहित शर्मा ने बल्कि जसप्रीत बुमराह होंगे। इस मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
कप्तानी को लेकर Jasprit Bumrah का बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल (22 नवंबर) से खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टेस्ट टीम कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बड़ा बयान दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। रोहित-विराट को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, "रोहित शर्मा हमारे कप्तान हैं और उन्होंने टीम के लिए शानदार काम किया है"। बुमराह ने आगे कहा कि, "मैंने विराट कोहली के नेतृत्व में अपना डेब्यू किया है, वह टीम में एक लीडर हैं। कोहली सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली हमारी टीम में सबसे ज़्यादा पेशेवर खिलाड़ी हैं वो नेट्स में काफ़ी शानदार दिख रहे थे।"
बुमराह से जब सवाल किया गया कि, उन्हें एक मीडियम पेस ऑलराउंडर के रूप में भारत की कप्तानी करना कैसा लगता है? इसके जवाब में हँसते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, "यार, मैं 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सकता हूं कम से कम आप मुझे तेज गेंदबाज़ कप्तान तो कहते।
जसप्रीत बुमराह इसके साथ ही शमी को लेकर कहा कि, "मोहम्मद शमी इस टीम का बहुत ही अहम हिस्सा हैं। शमी ने गेंदबाज़ी शुरू कर दी है और मैनेजमेंट उन पर कड़ी नज़र रख रहा है। उम्मीद है कि, आप शमी को यहां जल्द देखेंगे"। मैं कप्तान होने पर खुद को सबसे बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता हूं क्योंकि मुझे पता है कि मुझे कब कितना अतिरिक्त ज़िम्मेदारी लेनी है"।