×

BGT 2024 के लिए Rohit Sharma की जगह कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान

BGT 2024 Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। इस मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर से होगी।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 11 Nov 2024 10:53 AM IST
Sports, Cricket, Ind vs Aus, Border Gavaskar Trophy, BGT 2024, Team India
X

Sports, Cricket, Ind vs Aus, Border Gavaskar Trophy, BGT 2024, Team India

BGT 2024 Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। जिसको लेकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रहा है। हालांकि इस सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है। जिसपर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है।

पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे Rohit Sharma

दरअसल गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सवालों का जवाब दिया है। जिसमें गंभीर ने बताया है कि, अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो सलामी बल्लेबाज कौन होगा? गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, "रोहित शर्मा के खेलने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मुझे पूरा उम्मीद है कि रोहित खेलेंगे। सीरीज शुरू होने से पहले आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी। अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी जगह केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए सलामी बल्लेबाजी के तौर पर विकल्प होंगे। इसके अलावा रोहित ने की जगह जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे।"


गंभीर ने आगे विराट कोहली को लेकर कहा कि,"मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म की कोई चिंता नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों बहुत मजबूत व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर लिया है और भविष्य में भी बहुत कुछ हासिल करने वाले हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वे कड़ी मेहनत करते हैं। वे अभी भी बहुत भावुक हैं। मुझे लगता है कि पिछली सीरीज के बाद उनकी रन बनाने की भूख अब बहुत ज्यादा बढ़ गई है।" ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं या नहीं। या फिर टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story