×

केएल राहुल तीसरे टेस्ट से होंगे बाहर..? कप्तान रोहित शर्मा ने कहीं ये बड़ी बात...

IND vs AUS KL Rahul: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। पहले दो टेस्ट मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के स्पिनर्स का काफी बोलबाला देखने को मिला है। हालांकि भारत की बल्लेबाज़ी इतनी अच्छी नहीं रही है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 20 Feb 2023 12:14 PM IST
IND vs AUS KL Rahul
X

IND vs AUS KL Rahul

IND vs AUS KL Rahul: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। पहले दो टेस्ट मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के स्पिनर्स का काफी बोलबाला देखने को मिला है। हालांकि भारत की बल्लेबाज़ी इतनी अच्छी नहीं रही है। टीम इंडिया के दो-तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अब सवालियां निशान उठने लगा है। इसमें केएल राहुल का नाम भी है। केएल राहुल पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसे में अब उनके तीसरे टेस्ट में शामिल करने को लेकर सवाल उठने लाजमी हैं। लेकिन राहुल को लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

काबिलियत की अनदेखी नहीं की जा सकती: रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर कहा कि ''केएल राहुल की पिछले कुछ समय से फॉर्म सही नहीं चल रही है। उनको धीमी और उछाल भरी पिच में अलग तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए रन बनाने होंगे। पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही है। हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं, अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं।'' ऐसे में रोहित शर्मा ने संकेत दे दिया है कि वर्तमान में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को टीम से बाहर रखने के मूड में नज़र नहीं आ रहा है।

पिछली सात पारियों में कुल 100 रन भी नहीं बना पाए:

केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत ही ख़राब रहा है। इसके बावजूद उन्हें टीम में पूरा मौका मिला है। अगर उनकी पिछली सात पारियों पर नज़र डालें तो ये आंकड़े बेहद निराशाजनक नज़र आ रहे हैं। राहुल ने पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाये हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कई पूर्व क्रिकेटर टीम में राहुल के लगातार चयन को लेकर चयन समिति और टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि राहुल के चलते कई युवा खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा हैं।

खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर गिरी गाज:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। चयनकर्ताओं ने पहले दो मुकाबलों के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टेस्ट टीम की उप-कप्तानी से हटा दिया गया है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या उप कप्तानी जाने के बाद केएल राहुल तीसरे टेस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं..?



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story