×

IND vs AUS: 1 या 2 नहीं इन 11 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए Controversies ने मचाया बवाल

IND vs AUS Controversies: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच भी उतना ही चर्चा में रहता है जितना कि भारत और पाकिस्तान मैच।

Anupma Raj
Published on: 6 March 2025 9:07 AM IST
IND vs AUS: 1 या 2 नहीं इन 11 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए Controversies ने मचाया बवाल
X

IND vs AUS (Credit: Social Media)

IND vs AUS Controversies: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच भी उतना ही चर्चा में रहता है जितना कि भारत और पाकिस्तान मैच। भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो या ऑस्ट्रेलिया से ये दोनों ही टीमों से होने वाले मुकाबले भारतीय फैंस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बीते मंगलवार को भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। हालांकि कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जो विवाद का रूप ले लेता है और चर्चा में आ जाता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं 11 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए Controversies के बारे में जिसने बवाल खड़ा किया है:


इन 11 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए Controversies ने मचाया है बवाल (India vs Australia Match Top 11 Controversies):

दरअसल साल 1981 के मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत चर्चा में रही थी। बता दें कि, सुनील गावस्कर अंपायर के फैसले से काफी नाराज हो गए थे कि सुनील गावस्कर अपने साथी बल्लेबाज चेतन चौहान के साथ पवेलियन लौट गए थे। मामला ये था कि, अंपायर रेक्स व्हाइटहेड ने डेनिस लिली की गेंद पर सुनील गावस्कर को LBW आउट दिया। जिसके बाद सुनील गावस्कर अंपायर के फैसले से खुध नहीं थे। सुनील गावस्कर अपने साथी खिलाड़ी चेतन चौहान के साथ पवेलियन वापस लौटने लगे। स्थिति जब काफी ज्यादा बिगड़ गई तो भारतीय टीम मैनेजमेंट तुरंत एक्शन में आई और चेतन चौहान को दोबारा मैदान पर भेजा गया। सुनील गावस्कर का कहना था कि, उनकी नाराजगी लिली के फैसले से नहीं बल्कि लिली द्वारा की गई निजी टिप्पणियों से थी। जिसके बाद सुनील गावस्कर ने इतना बड़ा कदम उठाया था।

साल 2001 का मुंबई टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के द्वारा हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बीच एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। राहुल द्रविड़ ने पुल शॉट खेला, मिसटाइम होने के कारण गेंद हवा में चली गई, जिसे माइकल स्लेटर ने डाइव लगाकर लपक लिया। जिसके बाद राहुल द्रविड़ कैच से संतुष्ट नहीं थे इसलिए वह क्रीज पर रुके रहे। पूर्व अंपायर एस वेंकटराघवन ने भी राहुल द्रविड़ को नॉट आउट करार दिया और टीवी रिप्ले में भी यही था। लेकिन इन सबके बीच स्लेटर काफी गुस्सा हो गए और अंपायर से बहस करने लगे। इसके बाद स्लेटर ने राहुल द्रविड़ के साथ गाली गलौज भी की। जिसके बाद इस व्यवहार के लिए स्लेटर पर जुर्माना लगाया गया था।

ऑस्ट्रेलिया में 1999-00 सीरीज में सचिन तेंदुलकर को ग्लेन मैक्ग्रा ने आउट कर दिया था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। दरअसल ग्लेन मैक्ग्रा ने बाउंसकर फेंका, पर गेंद थोड़ी नीची ही रह गई। बाउंसर समझकर सचिन तेंदुलकर गेंद से बचने की कोशिश करने लगे जिस दौरान यह उनके कंधे से जा टकराई। जिसके बाद ग्लेन मैक्ग्रा ने अपील किया और सचिन आउट करार दिए गए। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ।

साल 2001 के ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी आत्मकथा 'आउट ऑफ माइ कंफर्टजोन' में सौरभ गांगुली को लेकर खुलासा किया कि, गांगुली बार-बार टॉस पर लेट आते। गांगुली ने वनडे और टेस्ट सीरीज के दौरान कुल 7 बार टॉस के लिए लेट आएं। हालांकि गांगुली ने कई सालों बाद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, वह जानबूझकर ऐसा नहीं करते थे।

भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले एक मैच के दौरान काफी नाराज हो गए थे। दरअसल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के एक मैच को लेकर अनिल कुंबले ने कहा था कि, मैदान पर सिर्फ एक टीम खेल के भावना के साथ खेल रही थी।

एंड्रयू सायमंड्स और हरभजन सिंह के बीच हुए विवाद को शायद ही कोई भूला होगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का आरोप था कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें मंकी (बंदर) कहा था और ये नस्लभेदी है। मामला इतना बढ़ गया कि, ये सिडनी कोर्ट तक पहुंच गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हरभजन सिंह पर कई आरोप लगाएं। बीसीसीआई ने इस दौरे को बीच में ही खत्म करने की धमकी दी। हरभजन सिंह पर पहले तीन टेस्ट मैच का बैन लगा बाद में फिर इसे हटा लिया गया था।

साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान गौतम गंभीर को कंगारुओं ने अपनी स्लेजिंग का शिकार बनाया, खासकर ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने ऐसा जमकर किया। जिसके बाद गौतम गंभीर काफी नाराज हो गए और गंभीर ने दो रन लेने के दौरान वॉटसन को कोहनी मार दी। जिसके बाद मैच रेफरी द्वारा मामले पर कार्रवाई करते हुए गौतम गंभीर को अगले मैच के लिए बैन कर दिया गया।

साल 2008 में मोहाली टेस्ट में हरभजन सिंह ने मैथ्यू हेडन को आउट किया। तभी इस दौरान जहीर खान ने कुछ अजीब ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। जिसके बाद हेडन तो पवेलियन लौट गए, लेकिन मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड चुप नहीं रहे और उन्होंने जहीर खान के इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ मानते हुए उनपर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगा दिया।

साल 2010 में मोहाली टेस्ट के दौरान जहीर खान और रिकी पोंटिंग के बीच विवाद देखने को मिला। दरअसल रन आउट होने के बाद रिकी पोंटिंग ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगें तभी जहीर खान ने रिकी पोंटिंग पर कुछ टिप्पणी की जिससे रिकी पोंटिंग काफी नाराज हो गए। रिकी पोंटिंग दोबारा पीछे मुड़े और जहीर खान के पास आकर कुछ कहने लगे। तब अंपायर बिली बॉडेन ने पूरा मामला संभाला और दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से दूर किया।

साल 2011-12 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी विवाद में था। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने पवेलियन में मौजूद दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाया था। जिसके बाद इस व्यवहार के कारण विराट कोहली पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा था। फिर विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट किया था और बताया कि, 'मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए लेकिन जब दर्शक ही आपकी मां और बहन के बारे में बेहद ही भद्दी टिप्पणी करें तब कोई क्या करें?'

साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी। तब बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के दौरान DRS के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे अपने सहयोगी स्टाफ से मदद लेने के लिए इशारा किया। जिसके बाद विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच तनातनी देखने को मिली। विराट कोहली ने इस दौरान स्टीव स्मिथ को धोखेबाज कहा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story