TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs AUS: के एल राहुल का चौंकाने वाला रिएक्शन, कहा- आप से ज्यादा हम खुद की करते हैं आलोचना

IND vs AUS: दरअसल, के एल राहुल का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। राहुल का एशिया कप में उनका ओवरऑल स्टाइक रेट 122.22 का रहा था।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 Sept 2022 7:43 AM IST
K l Rahul strike rate
X

K l Rahul Shocking Reaction (Image: Social Media)

IND vs AUS Match Update: 20 सितंबर यानी आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर दोनों ही टीमों ने पूरी तैयारी कर रखी है। दरअसल इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला मोहाली में होगा। बता दे वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने ऊपर उठ रहे स्ट्राइक के सवाल पर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, के एल राहुल का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। राहुल का एशिया कप में उनका ओवरऑल स्टाइक रेट 122.22 का रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले टी20 मैच से पहले भारत के ओपनर और उप कप्तान केएल राहुल ने अपने स्ट्राइक रेट के सवाल पर कहा कि आलोचना होती रहती है। लेकिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके साथी क्या सोचते हैं। यह टीम मैनेजमेंट द्वारा सौंपी गई भूमिकाएं है, जोकि आपको दी जाती है। हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देना चाहता है और देता भी है, कोई भी जानबूझकर गलती नहीं करता है और आप सब से ज्यादा हम खुद की आलोचना करते हैं। बता दे कि केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर आईपीएल से ही चर्चा हो रही है। के एल राहुल को टी20 में कम स्ट्राइक रेट के कारण हमेशा आलोचना का शिकार होना पड़ता है। वहीं अब कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी की नजर के एल राहुल पर होगी क्योंकि के एल राहुल और रोहित शर्मा भारत के ओपनिंग जोड़ी हैं। के एल राहुल का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है। अब ऐसे में के एल राहुल के ऊपर कल पूरे भारतीय की नजर होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्कॉवड कुछ इस प्रकार है:

भारतीय टीम प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद, शमी, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह,

ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग 11

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, (वीसी), नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, एडम ज़म्पा, मैथ्यू वेड।



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story