×

IND vs AUS Pink Ball Test : एडिलेड में बैटर्स की होगी अग्निपरीक्षा, तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी पिच से मिलेगी मदद

IND vs AUS Pink Ball Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 5 Dec 2024 4:38 PM IST
IND vs AUS Pink Ball Test : एडिलेड में बैटर्स की होगी अग्निपरीक्षा, तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी पिच से मिलेगी मदद
X

IND vs AUS Pink Ball Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शुक्रवार को एडिलेड में शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच दिन-रात का होगा और पिंक बाल से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के दौरान बैटर्स की अग्निपरीक्षा होगी क्योंकि एडिलेड की पिच तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनरों को भी मदद पहुंचाएगी। जानकारों का कहना है कि शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी मगर खेल बढ़ने के साथ बल्लेबाजों के लिए स्पिनरों को खेलना भी मुश्किल साबित होगा।

एडिलेड की पिच पर घास दिखाएगी बड़ा असर

किसी भी टेस्ट मैच में पिच का मिजाज समझना दोनों टीमों के कप्तानों और कोच के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। एडिलेड में दिन-रात का टेस्ट मैच शुरू होने से पहले पिच क्यूरेटर डेमियन हाग ने बताया कि यहां की पिच पर छह मिलीमीटर घास छोड़ी जाएगी। इस कारण यहां गेंद जल्दी पुरानी नहीं पड़ेगी। पिच पर घास होने के कारण तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनरों को भी इससे मदद मिलेगी। शुरुआती दौर में तेज गेंदबाज इस पिच पर कहर ढा सकते हैं जबकि बाद के समय में पिच स्पिनरों के अनुकूल साबित होगी।

क्यूरेटर ने बताया कि हम पिच पर ऐसी घास छोड़ेंगे जो सूखी और सख्त होगी। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बल्लेबाज तेज गेंदबाजों की उछाल और गति से परेशानी में पड़ सकते हैं। हाग ने कहा कि एडिलेड में वैसे भी फ्लड लाइट के बीच बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित होता रहा है। अभी तक अतीत का अनुभव ऐसा ही रहा है। हमारी कोशिश है कि एडिलेड की पिच ऐसी हो जिस पर सभी पहलुओं को अपनी भूमिका निभाने का मौका मिल सके।

संतुलित पिच बनाने का प्रयास

हाग ने कहा कि खेल आगे बढ़ने के साथ ही यह पिच स्पिनरों के लिए भी अनुकूल साबित हो सकती है। पिच पर घास होने के कारण स्पिनरों की गेंद तेजी से निकल सकती है और उन्हें अच्छी उछाल भी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि तेज गेंदबाजों को आमतौर पर पूरे मैच के दौरान पिच से कुछ न कुछ मदद जरूर मिलेगी जबकि रात के सत्र के दौरान स्पिनर भी कमाल दिखा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने ऐसी पिच बनाई है कि तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिन आक्रमण को भी संतुलित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैसे ऐसा नहीं है कि यहां बल्लेबाजों के लिए करने के लिए कुछ भी नहीं होगा। गेंद पुरानी पड़ने के साथ ही बल्लेबाजों को भी इस पिच पर अपना हुनर दिखाने में आनंद मिलेगा। ऐसी स्थिति में टिककर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी अच्छी साझेदारी निभा सकते हैं।

पर्थ में जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी और ऐसे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा।

पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी। उस मैच के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। हालांकि रोहित शर्मा अब आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान वे टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा के अलावा दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की एंट्री भी तय मानी जा रही है। ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच खेलने वाले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को एडिलेड में बाहर बैठना पड़ सकता है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story