×

IND vs AUS: Sarfaraz Khan की इस हरकत पर लोटपोट हुए पंत, विराट-जुरेल ने भी उड़ाया मजाक

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में लगे हुए हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 Nov 2024 11:19 AM IST
Ind vs Aus, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant, Dhruv Jurel, Virat Kohli, Sports, Cricket
X

Ind vs Aus, Sarfaraz Khan, Rishabh Pant, Dhruv Jurel, Virat Kohli, Sports, Cricket 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। पहले टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। इस दौरान सरफराज खान की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सरफराज खान एक आसान कैच छोड़ हुए नजर आएं। जिसके बाद Virat Kohli, Rishabh Pant और Dhruv Jurel अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।

Sarfaraz Khan की इस हरकत पर लोटपोट हुए पंत

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैच की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसको लेकर टीम इंडिया तैयारियों में लगी हुई है। इस दौरान सरफराज, विराट, पंत और जुरेल कैचिंग प्रैक्टिस करते नजर आएं। एक आसान सा कैच सरफराज खान की ओर आता है, जिसे खान ठीक से पकड़ नहीं पाते हैं। उनके हाथ से बॉल आसानी से निकल जाती है। ये देख विराट कोहली, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हंसने लगते हैं। ऋषभ पंत तो हंसते-हंसते ही मैदान पर ही गिर जाते हैं। विराट कोहली और ध्रुव जुरेल भी अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते हैं।


बता दें कि इस सीरीज के लिए ध्रुव जुरैल को मौका मिला है। कुछ दिन पहले ही भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ध्रुव जुरेल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको काफी इम्प्रेस किया था। जुरेल अब पर्थ टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में नहीं बल्कि बैट्समैन के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ध्रुव को मिडल ऑर्डर में सरफराज खान की जगह मौका मिल सकता है। वहीं सबकी नजरें विराट कोहली पर भी नजर होगी। हाल ही में खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा था।




Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story