×

IND vs AUS: आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा बदलाव,मार्श की जगह प्लेइंग-11 में इस नए खिलाड़ी को मौका

IND vs AUS: स्टार्क की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण पहले की तरह मजबूत बना रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान कमिंस ने कहा कि स्टार्क कभी भी हमारी योजना से बाहर नहीं थे और वे टेस्ट मैच के दौरान टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 2 Jan 2025 12:06 PM IST
IND vs AUS: आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया बड़ा बदलाव,मार्श की जगह प्लेइंग-11 में इस नए खिलाड़ी को मौका
X

Mitchell Marsh  (photo: social media ) 

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में शुक्रवार से खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगातार विफल साबित हो रहे अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

मार्श की जगह ऑस्ट्रेलिया ने 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया है। वेबस्टर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपने इंटरनेशनल कॅरियर की शुरुआत करेंगे। सिडनी टेस्ट मैच के लिए अभी तक भारतीय कप्तान की ओर से अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है।

मार्श की जगह वेबस्टर को टीम में मौका

सिडनी टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान मिचेल मार्श रन बनाने और विकेट लेने के मामले में ज्यादा कामयाब नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि मार्श अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जैसा कि वे मौजूदा सीरीज में करना चाहते थे। इसलिए अब समय आ गया है कि हमें इस बारे में विचार करना चाहिए और नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि मार्श की जगह वेबस्टर को टीम में मौका दिया गया है। वेबस्टर ने पिछले दिनों शानदार प्रदर्शन किया है और वे टीम में शामिल होने के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बात को जानते हैं कि मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बहुत कुछ किया है मगर अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।


पांचवें टेस्ट के लिए स्टार्क फिट घोषित

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बताया कि मिचेल स्टार्क पूरी तरह फिट हैं और वे भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में जरूर खेलेंगे। मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्टार्क पीठ के दर्द की समस्या से जूझ रहे थे मगर उन्हें पांचवें टेस्ट मैच के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

स्टार्क की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण पहले की तरह मजबूत बना रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान कमिंस ने कहा कि स्टार्क कभी भी हमारी योजना से बाहर नहीं थे और वे टेस्ट मैच के दौरान टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।


सिर्फ 73 रन बना सके हैं मार्श

पांचवें टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर किए गए मार्श मौजूदा सीरीज के दौरान लगातार अपनी बल्लेबाजी को लेकर जूझते रहे हैं। पिछले चार टेस्ट मैच के दौरान वे 10.43 के औसत से सिर्फ 73 रन बना सके हैं। पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी मगर अन्य परियों के दौरान वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।

इसके साथ ही वे अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। चार टेस्ट मैच के सात परियों के दौरान उन्होंने 33 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान वे सिर्फ तीन विकेट हासिल कर सके हैं।


घरेलू क्रिकेट में वेबस्टर ने किया प्रभावित

पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिचेल मार्श को चोट लग गई थी। इसके बाद वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया ने एहतियातन टीम में मौका दिया था। वैसे बाद में मार्श की चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली। इस कारण मार्श को लगातार सीरीज में मौका मिलता रहा मगर वे कामयाब नहीं हो सके। मार्श की जगह टीम में शामिल किए गए वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी होंगे।

चौथे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बावजूद आस्ट्रेलिया ने विजयी संयोजन में बदलाव से परहेज नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेबस्टर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का मौका दिया। घरेलू सर्किट में बेवस्टर ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया है और माना जा रहा है कि इसी कारण आस्ट्रेलिया ने उन्हें आजमाने का फैसला किया है।

पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story