IND vs AUS WWC 2022: भारत का कल होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, जानें कब कहां कितने बजे से खेलेगा जाएगा मैच

भारतीय वूमेंन्स टीम आईसीसी विश्व कप 2022 के प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है। टूर्नांमेंट में आगे बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 18 March 2022 12:54 PM GMT (Updated on: 18 March 2022 1:10 PM GMT)
IND vs AUS, WWC 2022:
X

भारतीय महिला टीम की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND vs AUS, WWC 2022: न्यूज़ीलैंड में आईसीसी वूमेंन्स वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है। वूमेंस वर्ल्ड कप में 19 मार्च को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से साथ लीग मैच खेलेगी। टीम इंडिया इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना 5वां मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस विश्व कप में अपने सारे मुकाबले जीते हैं। जबकि वहीं भारतीय टीम ने चार मैच में 2 मैचों में जीत हासिल की वहीं दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

भारतीय वूमेंन्स टीम आईसीसी विश्व कप 2022 के प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है। टूर्नांमेंट में आगे बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का विवरण

IND W VS AUS W: भारत महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का लीग मुकाबला

स्थान (Venue): ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान

तारीख (Date): 19 मार्च 2022

समय (Time): भारतीय समयानुसार सुबर 6:30 बजे

लाइव प्रसारण (LIVE Streaming): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉट स्टार पर होगा। बता दें भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को लीग का पांचवा मैच जीतना होगा।

भारतीय महिला टीम की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

उल्लेखनीय है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले विश्व कप 2017 में मुकाबला में भारत को बेहतरीन जीत मिली थी।उस सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया को मुश्किल हालात से बाहर निकलते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सबको चौंकाया था। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने 171 रन (नाबाद) की हैरतअंगेज पारी खेली थी, जो विश्व कप की सबसे जबरदस्त पारियों में से एक है। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को सिर्फ एक नहीं बल्कि अपने हर बल्लेबाज और हर गेंदबाज से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी, तब जाकर ही ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराया जा सकेगा।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story