×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ind vs ban 2nd Test Match: जानें Playing Xi, Pitch रिपोर्ट से लेकर बड़े अपडेट

IND vs BAN 2nd Kanpur Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 25 Sept 2024 4:23 PM IST
Ind vs ban, cricket, Sports, Ind vs ban Test Match, Ind vs ban Test Match Pitch Report, Ind vs ban Kanpur Test
X

Ind vs ban, cricket, Sports, Ind vs ban Test Match, Ind vs ban Test Match Pitch Report, Ind vs ban Kanpur Test

IND vs BAN 2nd Kanpur Test Pitch Report And Update: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। ये मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाना है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर 280 रनों से जीत दर्ज की। अब अगला मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच कानपुर होगा। ऐसे में आइए जानते हैं Playing Xi, Pitch रिपोर्ट से लेकर बड़े अपडेट के बारे में विस्तार से:

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच कानपुर पिच रिपोर्ट (Ind vs Ban 2nd Test Match Kanpur Pitch Report):

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो कानपुर में भारत और बांग्लादेश की टीमें काली मिट्टी की पिच पर खेलने वाली हैं। ये फ्लैट पिच होगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए आसान होने वाली है। हालांकि, यहां कम बाउंस भी देखने को मिल सकता है। ये पिच मैच बढ़ने के साथ साथ स्लो हो सकती है। ऐसे में ये पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती चली जाएगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। बता दें कि, इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई लाल मिट्टी की पिच पर हुआ था। इस पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिला था।


तीन स्पिनर्स उतारेगी टीम इंडिया

चेन्नई में टीम इंडिया लाल मिट्टी की पिच पर तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी थी। लेकिन कानपुर में काली मिट्टी की पिच पर भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरने वाला है।

कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आकाश दीप, यश दयाल।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:

नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story