IND VS BAN 2nd Test Live Update: बारिश के कारण पहले दिन का मैच रद्द, जानें स्कोर

IND VS BAN 2nd Test Match Live Update: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 27 Sep 2024 1:00 PM GMT (Updated on: 27 Sep 2024 1:02 PM GMT)
Ind vs ban, Ind vs ban Test, Cricket, Sports
X

Ind vs ban, Ind vs ban Test, Cricket, Sports

IND VS BAN 2nd Test Match Live Update: भारत और बांग्लादेश के बीच आज से दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था। जिसे टीम इंडिया ने 280 रनों से जीता था। पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन ने शतक के साथ साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। अश्विन के अलावा पहले मुकाबले में रविन्द्र जडेजा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

IND vs BAN Live Score- बारिश के कारण पहले दिन का खेल हुआ रद्द

IND vs BAN Live Score- भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। लंच के बाद सिर्फ नौ ओवर का ही खेल हो सका, जिसके बाद खराब रोशनी के कारण खेल को बीच में ही रोकना पड़ा। कुछ देर बारिश होने लगी जिसके बाद अंपायर ने पहले दिन का खेल को रद्द कर दिया।

IND vs BAN 2nd Test Live Score- खराब रोशनी के कारण मैच रुका

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में खराब रोशनी के कारण मैच को बीच में भी रोकना पड़ा। काले बादलों के कारण मैदान को कवर किया गया है।

रविचंद्रन अश्विन को मिला विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान शांतो को 31 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा। हालांकि, शांते ने रिव्यू लिया था, जो बेकार गया।

भारत जहां इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश इस मैच को जीतकर बराबरी करने की कोशिश में रहेगा। कानपुर टेस्ट मैच पर बारिश का साया है। रातभर बारिश होने के कारण टॉस लेट से होगा। जिसके कारण मैच तय समय पर नहीं हो पाएगा। 9.30 बजे मैदान का मुआयना होगा। मैदान गीला होने के कारण टॉस 10 बजे होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ज्यादा स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत जाकिर अली और शादमान इस्लाम ने की। भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका। बुमराह ने अब तक इस मैच में 2 मेडन ओवर डाले हैं। बुमराह के अलावा दूसरी छोर से गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज ने संभाला है।

IND vs BAN 2nd Test: लंच ब्रेक तक बांग्लादेश 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन

कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है। जाकिर अली आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। आकाशदीप ने जाकिर को पवेलिनय की राह दिखाई। 24 गेंद खेलने के बाद जाकिर ने खाता तक नहीं खोला। क्रीज पर इस्लाम और मोमिनुल मौजूद हैं।

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर चुका है। आकाशदीप ने शादमान इस्लाम को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया है। हालांकि, अंपायर ने पहली अपील में इसे आउट करार नहीं दिया था, लेकिन आकाशदीप के कहने पर रोहित ने रिव्यू लिया जो भारत के पक्ष में आया। क्रीज पर अभी मोमिनुल और नजमुल मौजूद हैं।

26वें ओवर की समाप्ति के बाद लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं। मोमिनुल हक 17 और नजमुल शांतो 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

कानपुर में बारिश शुरू हो गई है। जिसके कारण मैच में देरी हो सकती है। अब पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है। अश्विन ने शांतो को आउट कर पवेलियन भेजा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story