×

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ एलान, इस बड़े खिलाड़ी की हुई वापसी

IND vs BAN ODI Series: टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश रवाना होगी। टीम इंडिया ने इस दौरे पर अपनी टीम में सीनियर खिलाड़ियों की टीम में जगह दी है। इसके पीछे वजह है कि बांग्लादेश की टीम अपनी सरजमीं पर बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे चुकी है।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 25 Nov 2022 10:02 AM IST (Updated on: 25 Nov 2022 10:03 AM IST)
IND vs BAN ODI Series
X

IND vs BAN ODI Series

IND vs BAN ODI Series: टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद बांग्लादेश रवाना होगी। टीम इंडिया ने इस दौरे पर अपनी टीम में सीनियर खिलाड़ियों की टीम में जगह दी है। इसके पीछे वजह है कि बांग्लादेश की टीम अपनी सरजमीं पर बड़ी-बड़ी टीमों को मात दे चुकी है। ऐसे में बीसीसीआई सीरीज हार का खतरा बिल्कुल मोल लेना नहीं चाहती है। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अपनी वनडे टीम की घोषणा कर दी। भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज का पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं टीम इंडिया के खिलाफ बांग्लादेश टीम चयन से जुड़ी तमाम जानकारी....

तमीम इकबाल संभालेंगे बांग्लादेश की कमान:

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार देर रात अपनी टीम की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी तमीम इक़बाल के हाथों में होगी। इसके अलावा शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान इस वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। इसके अलावा बांग्लादेश की इस टीम में मुशफिकर रहीम और महमुदुल्लाह को भी जगह दी गई है। पिछले कुछ समय से बांग्लादेश की टीम का वनडे में ख़राब प्रदर्शन रहा है। ऐसे में अब टीम इंडिया के खिलाफ मेजबान टीम के लिए यह एक बड़ी महत्वपूर्ण सीरीज मानी जा रही है। तीन मैचों की सीरीज में भारत का पलड़ा बेहद मजबूत है, लेकिन किसी उलटफेर से मना भी नहीं किया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे सीनियर खिलाड़ी:

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए सभी दिग्गज खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल हैं। इनको कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया था। इसके अलावा चोटिल रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई ने शाहबाज अहमद को चुन सकती है।

भारत के खिलाफ इस प्रकार होगी बांग्लादेश की टीम:

बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, नजमुल हुसैन, लिटन दास, अनामुल हक, नुरुल हसन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादोट हुसैन, नसूम अहमद

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story