×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ind vs Ban T20 Update: टीम इंडिया को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

Ind vs Ban 1st T20 Update: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्वालियर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 6 Oct 2024 9:00 AM IST
Ind vs ban T20, Shivam Dubey, Ind vs ban, cricket, Sports
X

Ind vs ban T20, Shivam Dubey, Ind vs ban, cricket, Sports 

Ind vs Ban 1st T20 Update: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला आज ग्वालियर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर टीम से बाहर हो गया है।

Shivam Dubey हुए टीम से बाहर

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20I मैच आज ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले ही स्टार ऑलराउंडर Shivam Dubey पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दरअसल BCCI के मुताबिक, ऑलराउंडर शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं। शिवम की जगह टीम में तिलक वर्मा को मौका मिला है। दरअसल शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मैच 7 अगस्त को श्रीलंका दौरे पर पल्लेकेले में वनडे खेला था।


इसके बाद शिवम दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेलते नजर आए। इस मैच में शिवम गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल नहीं कर सके। अब शिवम T20I सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद तिलक वर्मा लंबे समय बाद टीम में एंट्री मिली है। तिलक वर्मा ने भारत के लिए अपना आखिरी T20I मैच 11 जनवरी को इसी साल मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

बता दें कि, तिलक वर्मा ने पिछले साल ही अगस्त में भारत के लिए T20I डेब्यू किया था। तिलक वर्मा अब तक 16 T20I मैचों की 15 पारियोंं में 33 के औसत से 336 रन बना चुके हैं। इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है। तिलक ने अब तक 2 अर्धशतक बनाए हैं।

Ind vs ban 1st T20 भारतीय टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।

Ind vs ban 1st T20 बांग्लादेश टीम:

लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, और तंजीम हसन साकिब।

IND vs BAN T20 सीरीज का शेड्यूल:

पहला T20I मैच: 6 अक्टूबर, रविवार (शाम 7:00 बजे)

दूसरा T20I मैच: 9 अक्टूबर, बुधवार (शाम 7:00 बजे)

तीसरा T20I मैच: 12 अक्टूबर, शनिवार (शाम 7:00 बजे)



\
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story