×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG 1st T20I: हार्दिक पंड्या का कमाल, टी20 में खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में हार्दिक पंड्या ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। एक ही टी20 मैच में अर्ध शतक बनाने और 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 8 July 2022 11:58 AM IST (Updated on: 8 July 2022 11:59 AM IST)
IND vs ENG 1st T20I: हार्दिक पंड्या का कमाल, टी20 में खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
X

Hardik Pandya (Image credit: Twitter)

IND vs ENG 1st T20I: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। साउथैम्पटन के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत को यह मैच जिताने में हार्दिक पंड्या का बहुत बड़ा योगदान रहा। पंड्या ने पहले बल्ले और फिर गेंद से इंग्लिश खिलाड़ी की सामंत ला दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 148 रनों पर ही ढेर हो गई।

हार्दिक का बेहतरीन प्रदर्शन

पंड्या ने बल्लेबाजी के दौरान 154 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 6 चौके भी लगाएं। गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने अपना यही प्रदर्शन जारी रखा। गेंदबाजी में हार्दिक ने अपनी दूसरी गेंद पर ही खतरनाक दिख रहे डेविड मलान (14 गेंद 21 रन) को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद हार्दिक ने इसी ओवर के आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को बिना खाता खोले वापस भेज दिया। अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने जेसन रॉय को अपना शिकार बनाया। वहीं हार्दिक ने अपने तीसरे ओवर में सैम करन को आउट कर चार विकेट पूरे कर लिए।

किसी टी20 मैच में अर्धशतक लगाने और 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने पंड्या। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम था। युवराज ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 60 रनों की पारी खेली थी साथ ही 3 विकेट भी चटकाए थे।

शानदार रही वापसी

हार्दिक पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के बाद से ही अपने फिटनेस के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में वापसी का मौका मिला, जिसे हार्दिक ने दोनों हाथों से लपका। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को अपनी पहली ही आईपीएल सीजन में चैंपियन बना दिया। इसके बाद पिछले महीने हुए साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। फिर आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक को भारत की कप्तानी भी सौंपी गयी थी, जहां उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 2-0 से सीरीज जीतने में मदद की। हार्दिक का फॉर्म में वापस आना भारत के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है। ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हार्दिक बतौर आलराउंडर कमाल का प्रदर्शन कर सकते है।



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story