TRENDING TAGS :
IND vs ENG: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को जगह मिलने पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें इस मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टॉस हारकर गेंदबाजी करने टीम इंडिया मैदान पर उतरी। लेकिन इस मैच में फैंस भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर केएस भरत को देखकर भड़क उठे और भरत को खिलाने पर काफी नाराज नजर आएं। जिसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला।
बता दें सोशल मीडिया पर भरत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने यह संकेत दिए थे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल या केएस भरत में से कोई एक विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल होगा। जिसके बाद अब केएस भरत को खिलाने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
ध्रुव जुरेल को मिलना चाहिए मौका
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया गया। जिसे देखकर फैंस की नाराजगी साफ देखी गई। फैंस सोशल मीडिया के जरिए टीम मैनेजमेंट पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फैंस का कहना है कि, केएल भरत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिलना चाहिए था। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि, भरत इस मैच में कई महत्वपूर्ण कैच को छोड़ने वाले हैं। हालांकि, बता दें कि, भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में केएस भरत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंडिया-ए के लिए शतक ठोका था। भरत ने 165 गेंदों पर 116 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसके कारण इंडिया-ए मैच को ड्रॉ करवाने में सफल रही थी। भरत टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 18.43 की औसत से 129 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक भी अर्धशतक नहीं है।